एथलेटिक्स में 12, तीरंदाजी में 6 एवं हाॅकी में 10 खिलाड़ी राज्य स्तर पर चयन ट्रायल में भाग लेंगे
1 min read- आवासीय खेल अकादमी में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
गरियाबंद – खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से बिलासपुर व रायपुर में आवासीय खेल अकादमी आरंभ की जा रही है। यह एक आवासीय खेल अकादमी होगी, जिसमें हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के बालक-बालिका खिलाड़ियों को खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। अकादमी में प्रवेश के लिए सर्वप्रथम राज्य के सभी जिलों में जिला सतर पर चयन ट्रायल का अयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला गरियाबंद के तत्वावधान में जिला स्तरीय चयन ट्रायल का अयोजन 18 व 19 फरवरी 2021 को एथलेटिक्स खेल का चयन ट्रायल खेल मैदान पाण्डुका में, हाॅकी का चयन ट्रायल क्रीड़ा परिसर मैदान गरियाबंद में तथा तीरंदाजी खेल का चयन ट्रायल शा.उ.मा.वि. परिसर फुलकर्रा में किया गया।
जिला खेल अधिकारी श्री दीनू पटेल ने बताया कि जिला के सभी विकासखण्डों से आये हुए सैकड़ों खिलाड़ियों ने चयन ट्रायल में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। यह चयन ट्रायल 09 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका दोनों वर्गाें के लिये आयोजित किया गया था। जिले से अंतिम रूप से चयनित बालक-बालिका खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या एथलेटिक्स में 12-12, तीरंदाजी में 06-06 एवं हाॅकी में 10 (बालक वर्ग) आवासीय खेल अकादमी बिलासपुर व रायपुर में प्रवेश हेतु राज्य स्तर पर चयन ट्रायल हेतु भाग लेंगे।
राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में भाग लेने हेतु आने-जाने का यात्रा व्यय खेल विभाग द्वारा वहन किया जायेगा, जिसकी तिथि अभी निश्चित नहीं है। रायपुर एवं बिलासपुर की खेल अकादमी में जिन बालक एवं बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा, उन्हें निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेईंग किट, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध करायी जावेगी। उक्त जिला स्तरीय चयन ट्रायल को सफल बनाने में श्री अल्बर्ट चैबे, आनन्द झा, नलिनी सोनकुवंर, संजीव साहू, लुकेश्वर प्रधान, चुकेश्वर, शरद पारकर, हरीशचन्द्र निषाद, खिलेश्वर साहू, फनेन्द्र साहू, गिरवर साहू, भागवत साहू, नरेन्द्रराव चैहान, कैलाश साहू, ललित साहू, भानु धु्रव व अन्य लोगों का सहयोग रहा।