बलौदाबाजार भाटापारा जिले में 12 और नये मरीजों की पुष्टि, आज मिले कुल 15 केस
बलौदाबाजार 5 जून 2020/ आज शाम 6 बजें तक जिला में 12 और नये मामले आये हैं। अब जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 80 हो गयी है। जिसमें से एक्टिव मरीज की संख्या 70 है। साथ ही 10 मरीज़ बिल्कुल स्वस्थ्य होकर वापस लौट गए है। अभी मिले 12 नये मरीज में भाटापारा विकासखण्ड के अंतगर्त ग्राम टेहका से 1 एवं 4 मरीज लोकल भाटापारा शहर से है।बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम धाराशिव से 6 एवं सिमगा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम झिरिया से 1 मरीज मिले है।
एम्स ने नमूना जाँच कर जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी।
इस तरह आज दिन शुक्रवार को कुल 15 संक्रमित मरीज जिला में मिले है। नये संक्रमित क्षेत्रों को कंटेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। आज मिले सभी मरीजों को रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही उनका कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा हैं।