Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रोटरी इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी एनजीओ है इसमें करीब 1200000 सदस्य

1 min read

राउरकेला.रोटरी इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी एनजीओ है इसमें करीब 1200000 सदस्य पूरे विश्व की 203 देशों से आते हैं . यह संस्था पिछले 115 सालों से मानव सेवा में अग्रसर इस संस्था के पूरे विश्व मैं538 अलग अलग डिस्ट्रिक्ट बनाई गई हैं . इन्हीं में से एक पश्चिम उड़ीसा मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ को मिलाकर के जो डिस्ट्रिक्ट है उसका नंबर है 3261. कल पूरे विश्व के प्रांत वालों का ट्रेनिंग समारोह समाप्त करके, ट्रेनिंग लेकर के ,डिस्ट्रिक्ट 3261 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट फ़ सी मोहन्ती एवं फर्स्ट लेडी आरती सन डिगो यूएसए से राउरकिला स्टेशन पधारे जहां पर राउरकेला रोटरी के सदस्य काफी बड़ी संख्या में मौजूद थे.

स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया, 30 से अधिक रोटेरियन फूल माला, फ्लावर बुके एवं बैनर लेकर राउरकिला स्टेशन पर उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. फ़ सी मोहन्ती ने बताया कि पूरे विश्व से 538 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जो कि अगले वर्ष एक जुलाई 2020 से अपना कार्यभार संभालेंगे उनकी 7 दिनों की कठोर ट्रेनिंग वहां सीनियर और प्रबुद्ध रोतरिण द्वारा की गई इसमें उन्हें बताया गया कि उन्हें अपना वर्ष करना है. कैसे सदस्यों को एकजुट रखना है. कैसे सेवा कार्यों को आगे बढ़ाना है. मानवता की सेवा में कैसे एक लीडर के रूप में अपने आप को स्थापित करना है.

रोटरी ओपेन्स ओपोर्चुतिनिज जो कि अगले साल की रोटरी थीम है , उसके ऊपर भी उन्हें बहुत अधिक विस्तार से समझाया गया. इस वर्ष एरियाज ऑफ़ फोकस जिसमें की रोटरी सदस्यों को कार्य करना है . वह है डिजीज प्रीवेंशन, वाटर मैनेजमेंट, साक्षरता एवं इसी प्रकार से बहुत सारी सेवाएं

राउरकेला रोटरी के सदस्य जो स्वागत के लिए मौजूद थे . जिनमें प्रमुख रूप डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल 20-21 आलम सिंह रूपरा,कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता,वरिष्ठ सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल , बी सी दास,ब के परमार, दीपक दास हीरालाल महापात्रा, विनोद गोयल कोयल,कोएना दस्तीदार ,भागीरथ जोशी ,सतीश अग्रवाल, गिरधारी केडिया , राजेश जैन, मुकेश भाजिक, गौतम शर्मा, मनोज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, असीम मोहन्ती , चंद्रशेखर सतपति, मधुसूदन साहा, भगवान पत्ती ,अरोड़ा मिहिर राय, विनोद गोयल,न जी साहू, मोलोय मंडल, विवेक टिबरेवाल, आदि सदस्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *