मायुमं की जागृति के कैंसर जांच शिविर में 122 लोगों का निशुल्क जांच
राउरकेला। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की ओर से ब्राह्मणी क्लब राउरकेला स में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शहर व आसपास के 122 लोगों की कैंसर की जांच की गयी। मंच की ओर से कैंसर मुक्त भारत के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कैंसर जांच वैन राउरकेला पहुंचने पर जागृति की मेजबानी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्राह्मणी क्लब में कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें प्रेस्मीयर, प्रोस्टेट, सीबीसी, एक्सरे, मेमोग्राफी, सीएस अन्य कई जांच किए गए। राउरकेला के शिविर में कुछ लोगों में किसी तरह के लक्षण नहीं पाए गए जबकि कुछ में इसके लक्षण दिखे हैं। इनकी दो तीन तरह की जांच की जाएगी एवं कैंसर संबंधित अंतिम रिपोर्ट दिया जाएगा। इसमें लिए दस दिन तक का समय लग सकता हइस शिविर में कुछ कैंसर मरीज भी पहुंचे जिन्होंने इसका इलाज कराया है।सुबह इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने किया। इसमें जागृति शाखा को आद्गथक सहयोग देने वाले ओमप्रकाश बापोड़िया ने शाखा के इस कार्य की प्रशंसा की। इसमें लायन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद मोहंता, हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बापोड़िया,मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रतीक कयाल, अखिल भारतीय अग्रवाल समेल्लन की अध्यक्ष वंदना टिबड़ेवाल, बिप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, प्रांतीय महामंत्री अजय शर्मा, जागृति शाखा की संस्थापक अध्यक्ष अन्नपूर्णा मारोठिया, प्रांतीय राजनैतिक जन चेतना चेयरमैन गणेश अग्रवाल, मंडलीय उपाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, राउरकेला चैंबर के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, ब्राह्मणी क्लब के सचिव सुब्रत पटनायक एवं जागृति शाखा की अध्यक्ष नैना अग्रवाल, शशि अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, मीणा मित्तल, रेखा अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे। सभी ने अभियान की सराहना की। साथ ही सभी ने कैंसर मुक्त भारत के मायुमं के अभियान को राउरकेला में सफल बनाने का संकल्प लिया।