Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

13 से मुरिबाहाल में इंटरसिटी का स्टॉपेज बंद

13 stop intercity stops in Muribahal

कांटाबांजी। 13 अगस्त से मुरिबाहाल स्टेशन में पूरी-दुर्ग-पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18425/26  के स्टॉपेज के बंद होने की सूचना से पूरे मुरिबाहाल कस्बे में भारी निराशा और असंतोष का माहौल दिखाई दे रहा है। कस्बे के निवासी अनिल शर्मा ने बताया की आॅनलाइन में 12 अगस्त के बाद इस गाड़ी को मुरिबाहाल स्टेशन के लिए अनुपलब्ध दिखाया जा रहा है, जिससे कि भुवनेश्वर जाने और आने का एकमात्र साधन कस्बे वालों से छिनने की कगार पर है।

13 stop intercity stops in Muribahal

इस संबंध में कस्बे के निवासियों ने एक मीटिंग कर क्षेत्र की सांसद श्रीमती संगीता सिंहदेव और अन्य जनप्रतिनिधियों तथा रेलवे के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का निर्णय लिया है। विगत 6 माह पहले इस गाड़ी का स्टॉपेज मुरिबाहाल स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर शुरू किया गया था एवं अच्छा प्रतिसाद मिलने पर इसके आगे बढ़ने की संभावना भी जताई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *