Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ओमवैली स्कूल में 145 विद्यार्थियों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

145 students held science exhibition at Omvalli School
145 students held science exhibition at Omvalli School

टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ सरगीगुड़ा स्थित ओमवैली जुनियर स्कूल में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इस विज्ञान मेला में 145 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने एक से बढ़कर एक नये नये आविष्कार किये। मौखिक अग्रवाल के अनउपयुक्त प्रदार्थों से बिजली उत्पादन की काफी सराहना की गई। निर्णायक मंडली में सेवानिवृत वरिष््ठ अज्ञान शिक्षक एवं शिक्षिका शिक्षाविद् विवनोद बिहारी जाल निर्णायक के तौर पर उपस्थित थे।

145 students held science exhibition at Omvalli School

इस अवसर पर ओमवैवली स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर विभाराज गुप्ता ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। विज्ञान मेला के अवसर पर मुख्य अतिथि टिटिलागढ़ उपजिलाधीश सुधाकर नायक, स्कूल के प्रिंसिपल बद्रीनाथ मिश्र, डिप्टी प्रिंसिंपल, वर्षा कुलश्रेष्ठ एवं धरित्री महांति मंचासीन थे। स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *