प्राथमिक में 100, माध्यमिक शाला में 150 एमएल सोया दूध पिलाया जा रहा
मुड़ागांव (कोरासी) । स्कुल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सोया दूध संकुल केंद्र जरगांव के अन्तर्गत समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में पिलाया जा रहा है । प्राथमिक शाला में 100एम एल एवं माध्यमिक शाला में 150एम एल सोया दूध पिलाया जा रहा है । प्रत्येक सप्ताह दो दिवस दुध पीकर बच्चे प्रफुल्लित हैं । प्रोटिन कैलेशियम फासफोरस आयरन से युक्त दुध काफी फायदेमंद हैं । बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक प्रोटिन युक्त दुध से बच्चें खुश है । माध्यमिक शाला गायडबरी में दुध पीते बच्चे बच्चे नजर आ रहे हैं । दुग्ध पान के समय शाला के प्रधानपाठक रामचंद्र ध्रुव संकुल समन्वयक प्रेमनारायण ध्रुव रूपेश साहू थनेश्वर साहू विक्रम बासवार भोजराम साहू आदि उपस्थित थे ।