Recent Posts

January 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्राथमिक में 100, माध्यमिक शाला में 150 एमएल सोया दूध पिलाया जा रहा

150 mL soya milk is being given in the school

मुड़ागांव (कोरासी) । स्कुल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सोया दूध संकुल केंद्र जरगांव के अन्तर्गत समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में पिलाया जा रहा है । प्राथमिक शाला में 100एम एल एवं माध्यमिक शाला में 150एम एल सोया दूध पिलाया जा रहा है । प्रत्येक सप्ताह दो दिवस दुध पीकर बच्चे प्रफुल्लित हैं । प्रोटिन कैलेशियम फासफोरस आयरन से युक्त दुध काफी फायदेमंद हैं । बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक प्रोटिन युक्त दुध से बच्चें खुश है । माध्यमिक शाला गायडबरी में दुध पीते बच्चे बच्चे नजर आ रहे हैं । दुग्ध पान के समय शाला के प्रधानपाठक रामचंद्र ध्रुव संकुल समन्वयक प्रेमनारायण ध्रुव रूपेश साहू थनेश्वर साहू विक्रम बासवार भोजराम साहू आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *