QUARANTINE अवधि से पूर्व ग्राम कोल्दा के 150 श्रमिक अलसुबह CENTRE से भागे, प्रशासन हलाकान
1 min readशिखादास , महासमुँद- (पिथौरा)
कोल्दा के 150 श्रमिकों का आज अचानक कोरेनटाईन centre से भोर मे चुपचाप घर चले जाने से प्रशासन हुआ हलाकान । मात्र 4 दिन बाकी थे अवधि पूरा होने को सीलबन्द का काम चालू खेती का बहाना कर आज अलसुबह चले गये मजदूर /
हालाँकि अभी तक पँचायत सचिव व जनपद सदस्य ने यही कहा कि अपनी उद्दण्डता में गये ये मजदूर ।कोई तकलीफ नही थी । मौके पर पुलिस के साथ पटवारी व अन्य विभाग भी मौजूद जनपद सदस्य व कोल्दा के पँचायत सचिव ने दी जानकारी । सीलबन्द किया जा रहा ।
Forest/pwd सभी विभाग की टीम मौजूद । सभी मजदूरों को HOME क्वारेनटाईन किया जा रहा । पिथौरा विकास खंड के ग्राम कोल्दा के स्कूलों में ठहरे लगभग 150 श्रमिकों ने कोरोंटाईन अवधि पूरी किये बिना ही अपने अपने घरों में गए। एसडीएम श्री मरकाम ने ग्राम कोल्दा को सील करने के निर्देश दिए। प्रशासनिक अमला ग्राम कोल्दा पहुंचे। अब 14 दिन तक गांव सील रहेगा। जबकि मजदूरों को होम आइसोलेशन में 14 दिन बिताना पड़ेगा।
एसडीएम श्री मरकाम ने किसानों के लिए सुविधा प्रदान करने की बात कही है। किसान अपने किसानी के लिए खेत जा सकते हैं। अन्य गांव आने जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
कोल्दा के 150 श्रमिकों का आज अचानक कोरेनटाईन centre से भोर मे चुपचाप घर चले जाने से प्रशासन हुआ हलाकान ।मात्र 4दिन बाकी थे अवधि पूरा होने को सीलबन्द किया गया गाँव को । खेती का बहाना कर आज अलसुबह चले ग ये मजदूर । मात्र 4 दिन बाकी थे क्वारेनटाईनअवधि काल का । मौके पर पुलिस के साथ पटवारी व अन्य विभाग भी मौजूद जनपद सदस्य श्रीमति साहू के एल साहू व कोल्दा के पँचायत सचिव नरेँद्र सिन्हा ने दी जानकारी ।सीलबन्द किया जा रहा ।
Forest/pwdसभी विभाग की टीम मौजूद
हड़कम्प सा मचा । लगभग 400 घर है 2500की आबादी है पिथौरा से सूदुर पँचायत कोल्दा की /सभी मजदूर UPसे लौटे हैं । मौके पर उपस्थित BUNDELI पुलिस चौकी प्रभारी श्रीमान गुनेन्द्र ने भी की पुष्टि ।पुलिसकर्मियों की टीम सतत निगरानी कर रही हैं ।
QUARANTINE अवधि पूर्ण होने के मात्र 4दिन बाकी थे , ग्राम कोल्दा के 150 श्रमिक अलसुबह CENTREसे भाग कर घरों मे घुस गये ।
SDMके निर्देशन मे अब गाँव घर हुआ सीलबन्द ।
पूरी प्रशासनिक टीम मौजूद ।
पिथौरा जनपद से 30किमी सुदूर पँचायत है कोल्दा ।
HOME ISOLATED हुए 150मजदूर । भले ही पँचायत व जनपद सदस्य जो भी बोले ये बाद मे जाँच का विषय जरूर है । पर 150मजदूरो के इस तरह CENTRE छोड़कर जाने से इस लापरवाही ने प्रशासन से लेकर गाँव की जनता को भी परेशान किया व UPसे लौटे मजदूरों का GROUP है ये ।श्रम विभाग व LABOUR दलाल अब चुप्पी साधे हुए हैं जब कि पलायन करवाने के लिये यही सवॆप्रथम जिम्मेदार हैं ।