छत्तीसगढ़ में आज 1514 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान
1 min readRaipur/Bilaspur
छत्तीसगढ़ में आज 1514 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे जिला रायपुर से 453, दुर्ग से 226, राजनांदगांव से 149, बिलासपुर व रायगढ़ से 103-103, जांजगीर-चांपा से 68, कोरिया से 52, बलौदाबाजार से 39, दंतेवाड़ा से 37, बालोद व बीजापुर से 34-34, कोरबा व सरगुजा से 26–26, धमतरी से 25, बेमेतरा व मुंगेली से 20-20, गरियाबंद व बस्तर से 18-18, बलरामपुर व नारायणपुर से 10-10, महासमुंद से 09, कबीरधाम से 07, सूरजपुर व कांकेर से 06-06, जशपुर व कोण्डागांव से 05-05, सुकमा से 03, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व अन्य राज्य से 01-01 मरीज शामिल है | आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। और वाही 578 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है.
बता दें राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 596544 (RTPCR . 382688 + TrueNat – 35945+ Rapid Antigen Kit – 177911) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 33017 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 17567 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 15163 मरीज सक्रिय हैं। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 2839882 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 785996 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 65288 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
प्रकाश झा की रिपोर्ट