Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुम्बई में शहीद वकील बिन्द और 17 अतिपिछड़े को AC में डालने पर मंथन

17 brain churning on fasting in AC

मुबई।रविवार को मीरा रोड स्थित बिन्द समाज कल्याण संघ के कार्यालय में संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए समाज के होनहार बेटे वकील बिन्द की प्रतिमा को उसके गांव में स्थापित करने तथा उनके परिवार को शहीद को मिलने वाले मुआवाजे की रकम प्रशासन द्वारा दिलाने के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 17 जातियों को अनुसूचित जाति की श्रेणी में डालने जिसमें कि बिन्द समाज भी शामिल है, केंद्र से अनुशंसा दिलाने के लिए लखनऊ सहित उच्च अधिकारियों के पास ज्ञापन सौंपे जाने संबंधी विषयों पर चर्चा की गई।

17 brain churning on fasting in AC

इसके अतिरिक्त सदस्यों  ने ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के गंगा के किनारे पर बसे निषाद, माझी, केवट के डीघ क्षेत्र के छेछुआ, मवैया, इटहरा, महादेवा, चकिया, बनकट, सीतामढ़ी, बारीपुर इत्यादि गांवों में किनारे की जमीन में होने वाले कटान जिससे समाज के लोगों की खेती वाली जमीन का नुकसान हो रहा है को कटने से रोकने के लिए सरकार और प्रशासन से रोकने के आवश्यक कदम उठाने के लिए अवगत कराने के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर संघ के वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र एस बिन्द व संस्थापक श्रीनारायण बिन्द, संगठन मंत्री अच्छेलाल बिन्द, सूचनामंत्री रामसेवक केवट, रामाश्रय केवट, संघ के कोषाध्यक्ष भीखू बिन्द सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *