Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

JEE और NEET को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, 25 लाख में से 17 लाख प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चुके

1 min read

New delhi

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि छात्र नीट और जेईई की परीक्षा देना चाहते हैं, वो इस कोरोना महामारी को मात देकर अपने आपको धरातल पर उतारने को तैयार हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि 17 लाख से अधिक छात्रों ने जेईई और नीट परीक्षा के लिये अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है और इससे स्पष्ट होता है कि छात्र हर हाल में परीक्षा देने को तैयार हैं.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर नीट और जेईई मेन्स परीक्षा को स्थगित करने की कुछ वर्गो द्वारा मांग की जा रही है.

निशंक ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने मुझे बताया कि 7 लाख से अधिक छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है, जबकि 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने नीट परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है. इससे स्पष्ट होता है कि छात्र चाहते हैं कि परीक्षा हर हाल में आयोजित हो.’’
उन्होंने कहा कि, मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा के करीब 25 लाख उम्मीदवारों में से 17 लाख प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें छात्रों और अभिभावकों से परीक्षा आयोजित किये जाने के पक्ष में ई मेल प्राप्त हुए हैं क्योंकि वे इस परीक्षा की तैयारी दो-तीन वर्षों से कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट का भी सोचना है कि पूरे अकादमिक सत्र को बर्बाद नहीं किया जा सकता है. दो बार टालने के बाद परीक्षा को अंतिम रूप दिया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री की यह टिप्पणी तब आई है जब एक दिन पहले ही गैर भाजपा शासित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार के लिये रिवियू याचिका दायर करने की जरूरत बताई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *