Recent Posts

November 22, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद व रायपुर जिलों से चोरी के 15 नग मोटर सायकल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

1 min read

Shikha Das, Mahasamund

पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुलल कुमार ठाकुर को विगत दिनों से सूचना मिल रही थी कि महासमुन्द क्षेत्रांतर्गत चोरी एवं मोटर सायकल चोरी की संख्या बढती जा रही है पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटना में लगाम लगाने के साथ ही पुराने शातिर वाहन चोरों पर निगाह रख कर उनके साथी या गिरोह का पता लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसपर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा महासमुन्द क्षेंत्र में मुखबीर लगाकर मोटर सायकल चोरी करने वालो गिरोह की तलाश कर रही थी कि दिनांक 10.07.2020 को मुखबीर से सूचना मिली क्लबपारा महासमुन्द रहवासी हेमु अग्रवाल चोरी की मोटर सायकल को खपाने हेतु चोरी की मोटर सायकल अपने घर पर रखा है। हेमु अग्रवाल जो पूर्व में चोरी एवं आम्र्स एक्ट में चलान हो चुका है तथा फिगेश्वर के वाहन चोरी के अपराध में वांछित है तथा अपने साथी चन्दू के साथ महासमुन्द जिले के बागबाहरा, पिथौरा एवं सीमावर्ती गरियाबंद व रायपुर के फिगेश्वर, आरंग से बहुत सारी मोटर सायकल चोरी किया है एवं अपने घर मंे लुका छिपा हुआ है। जिसे थाना सिटी कोतवाली हेमु अग्रवाल को घर के चारों घेराबंदी कर पकडा गया। हेमु अग्रवाल उर्फ विकास अग्रवाल शातिर वाहन चोर है पूर्व में लूट,चोरी जैसे अपराध में चलान हो चुका है वह पुलिस को धेराबंदी करता देखकर समझ गया कि पुलिस उसके लिए जाल बिछा रही है और भागने का प्रयास किया पर पुलिस की टीम ने उसे दौडा कर पकड ही लिया। जब उसके घर की तलाशी ली गई तो उसके घर में 03 नग मोटर सायकल मिले जिसके संम्बध में उसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे । पुलिस की टीम की पुछताछ में उसने तीनों मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया पुलिस की टीम की गहन पूछताछ में उसने अपने साथी चन्दू के साथ रायपुर जिला, महासमुन्द जिला, गरियाबंद जिला से चोरी करना बताया थाना कोतवाली की टीम ने हेमु अग्रवाल के रिश्तेदात्ररान एवं साथीदरान के यहाॅ अमेठी थाना खल्लारी से 03 नग मोटर सायकल उमरिया थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर से 02 नग मोटर सायकल इस प्रकार हेमु अग्रवाल उर्फ हेमन्त अग्रवाल उर्फ विकास अग्रवाल से कुल 08 नग मोटर सायकल थाना कोतवाली की टीम ने उक्त जगहों पर छापेमारी कर बरामद किया हेमु अग्रवाल के साथी चन्दू पाडे के महासमुन्द में मौहारीभाठा में स्थित नये एवं पुराने घर से कुल 07 नग मोटर सायकल विभिन्न कंपनियों के छापेमारी की कार्यवाही कर बरामद किया गया है। दोनो आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उपरोक्त गाडियों को रख कर ऐसे लोगो की तलाश कर रहे थे जो इन गाडियों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर सके जिसके लिये फोटो स्टुडियों एवं ऐसे लोग जो फर्जी दस्तावेज बना सके तलाश कर रहे थे अपने रिश्तेदारों के यहाॅ एवं साथीयों के यहाॅ उन्होंने खुद को पुरानी गाडियों का खरीदार बताया और ग्राहक एवं अच्छे दाम मिलने तक उनके यहाॅ गाडी रखवाना बताया दोनो से पुलिस की टीम ने प्लेटिना 02 नग, डिलक्स 04 नग, होण्डा साईन 02 नग, एक्टीवा 02 नग, मेस्ट्रों 01 नग, सी.टी. 100 एक नग, पैशनप्रो 01 नग, पल्सर 01 नग, अपाचे 01 नग कुल जुमला कीमति 4,50,000/- रूपये जप्त कर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में धारा 41(1़4) जा.फौ. एवं 379, 34 ता.हि. के तहत् कार्यवाही की रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री नारद सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शेर सिंह बन्दे, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक हर्ष कुमार धूरन्धर सउनि. विकास शर्मा, सउनि. नवधाराम खाण्डेकर, सउनि. दामन लाल नागवंशी, प्र.आर. प्रकाश नंद, मिनेश धु्रव आर. शुभम पाण्डे, छत्रपाल सिन्हा, चम्पलेश ठाकुर, कामता आवडे, रवि यादव, सैनिक लालाराम कुर्रे एवं थाना स्टाफ द्वारा की गई है।

आरोपीयों के नाम:-
(01) हेमु उर्फ हेमंत अग्रवाल पिता स्व. जीवन लाल अग्रवाल उम्र 37 वर्ष सा. क्लपपारा महासमुन्द थाना महासमुन्द जिला महासमुन्द।
(02) चन्दू उर्फ चन्द्र कुमार पाडे पिता गोपाल पाडे (चक्रधारी) उम्र 30 वर्ष सा. मौहारीभाठा महासमुन्द।
आरोपीगण का पूर्व अपराधिक रिकार्ड।
(A) हेमु उर्फ हेमंत अग्रवाल पिता स्व. जीवन लाल अग्रवाल उम्र 37 वर्ष सा. क्लपपारा महासमुन्द थाना महासमुन्द जिला महासमुन्द।

https://youtu.be/KXPQuddg-zg


(01) थाना सिटी कोतवाली के अप. क्रं. 94/06 धारा 341, 147 भादवि.।
(02) थाना सिटी कोतवाली के अप. क्रं. 152/15 धारा 294, 323, 506, 354 भादवि।
(03) थाना सिटी कोतवाली के अप. क्रं.10/16 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट।
(04) थाना सिटी कोतवाली के अप. क्रं. 01/18 धारा 41 (1़4) जा.फौ. एवं 379 भादवि.।
(05) थाना कोमाखान के अप. क्रं. 39/18 धारा 394, 34 भादवि
(B) चन्दू उर्फ चन्द्र कुमार पाडे पिता गोपाल पाडे (चक्रधारी) उम्र 30 वर्ष सा. मौहारीभाठा महासमुन्द।
(01) थाना सिटी कोतवाली के अप. क्रं. 100/19 धारा 380,457 भादवि.
(02) थाना सिटी कोतवाली के अप. क्रं. 101/19 धारा 457, 380 भादवि.।
(03) थाना सिटी कोतवाली के अप. क्रं. 110/19 धारा 457, 380 भादवि.।
(04) थाना सिटी कोतवाली के अप. क्रं. 279/19 धारा 457, 380 भादवि.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *