Recent Posts

May 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बनरपाल में दीवार गिरने से 2 श्रमिकों की मौके पर मौत

Applicants will get loan for self-employment

अंगुल। जिले की बनरपाल में शनिवार को एक दुखद घटना हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, काम करते वक्त दीवार गिरने से वृंदावन पुर गांव निवासी तपन नायक एवं दीपू परीडा नामक दो श्रमिक की मौके पर मौत हो गई है।

2 workers died on the spot due to falling wall

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक घर निर्माण करते वक्त पानी की पाइप लाइन का काम हो रहा था, उसी वक्त नीचे मिट्टी खोदते हुए पाइप लाइन का काम करते वक्त अचानक दीवार के साथ मिट्टी धस गई थी। बाद में सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग द्वारा दोनों श्रमिक का लाश निकाला गया है। पुलिस विभाग की ओर से एक मामला दायर करते हुए आगे की छानबीन चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *