Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश मछुआ कांग्रेस ने मत्स्य कृषकों को किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष माननीय श्री एम आर निषाद द्वारा बालोद मछुआ सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान बालोद जिला के मत्स्य सहकारी समितियों को शासन के द्वारा प्रदत लाभकारी योजनाओं को अवगत कराते हुए क्षेत्र कि मछुआरों की समस्याओं से रूबरू हुए। अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है क्षेत्र कि मछुआरों को आइस बॉक्स टू व्हीलर मोटरसाइकिल मछली दाना एवं जाली का वितरण किया गया।

साथ ही माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नेतृत्व में 2 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश मछुआ कांग्रेस के पदाधिकारीयो द्वारा क्षेत्र के वरिष्ठ मत्स्य कृषकों श्री तुलाराम निषाद, अर्जुंदा श्री कन्हैया निषाद, चोरीला श्री गोकुल निषाद, बरही श्री छर्वेश्वर निषाद, खैरवाही खोरबाहरा निषाद, खल्लारी बीरबल कीढ़ो, मरकाटोला श्री धनीराम ओझा, गुरुर श्री सुजीत राम, सुलिया श्री लोकनाथ निषाद, खेरथा बाजार तोरण लाल निषाद बड़गांव को श्रीफल साल से सम्मानित किया गया।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप में श्री एम आर निषाद छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड विशेष अतिथि में श्री कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव विधायक गुंडरदेही, अर्जुंदा नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन जी मछुआ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मंत्री दिनेश फुटान, प्रदेश सचिव नरेश निषाद, प्रदेश सचिव देव कुमार निषाद, प्रदेश सचिव संयुक्त सचिव राजेंद्र निषाद,

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुख सागर निषाद, बालोद जिला अध्यक्ष जनार्दन निषाद, राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष एवं मत्स्य महासंघ संचालक मंडल सदस्य समलूराम निषाद, सन्तोष निषाद एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष काशीराम निषाद सहित मछुआरा सहकारी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *