12 दिसम्बर 2021 को होगा 20 वां राज्य स्तरीय निषाद समाज युवक- युवती परिचय सम्मेलन एवमं सम्मान समारोह
1 min read- परिचय सम्मेलन में पंजीयन हेतु समाज की ओर से वेबसाइट WWW.nishadsamaj.cgsahuvivah.com लिंक में जा कर पंजीयन कर सकते है
छतीसगढ़ निषाद समाज महानगर रायपुर के तत्वधान में 12 दिसम्बर 2021 दिन रविवार को 20 वाँ राज्य स्तरीय निषाद समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन एवम सम्मान समारोह का आयोजन दयाल उपाध्याय आडिटोरियम, साईस कालेज परिसर रायपुर में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है,कार्यक्रम में निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष दान सिंग निषाद,प्रदेश उपाध्यक्ष मीना निषाद, बद्री पारकर,प्रदेश महासचिव उमाशंकर विनायक के साथ सभी प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
निषाद समाज महानगर रायपुर के अध्यक्ष बसंत निषाद, उपाध्यक्ष परदेशी निषाद, प्रेमू निषाद, सरक्षक गणेश केवट, सचिव मुकेश निषाद, कोषाध्यक्ष पुनाराद निषाद,संगठन सचिव शोभित निषाद, शिवराम निषाद, अंकेक्षक रवि निषाद के साथ – साथ महानगर निषाद समाज रायपुर के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। छतिसगढ़ निषाद समाज जिला महासमुन्द के महासचिव नंद कुमार निषाद ने महासमुन्द जिला के विवाह योग्य युवक युवती को अधिक संख्या में परिचय सम्मेलन में भाग लेने हेतु अपील किया गया है।
परिचय सम्मेलन में पंजीयन हेतु समाज की ओर से वेबसाइट WWW.nishadsamaj.cgsahuvivah.com लिंक में जा कर पंजीयन कर सकते हैं। एवम महासचिव नंद कुमार निषाद मो.8103366778 से सम्पर्क कर महासमुन्द जिला के युवक युवती अपना पंजीयन कर सम्मेलन में भाग ले सकते है। महासमुन्द निषाद समाज के अध्यक्ष ढेलू निषाद मो.8103196999, महासमुन्द शहर अध्यक्ष गायत्री निषाद मो.9009835707, नदी परिक्षेत्र अध्यक्ष राजेंद्र निषाद मो.9977881294 लाला अमरनाथ निषाद, मो.8120379342 सरायपाली क्षेत्र कार्तीकेश्वर निषाद मो.9754476206 में भी सम्पर्क कर विवाह योग्य युवक – युवती पंजीयन कर सकते है, तथा कार्यक्रम में विधवा, विधुर एवम तलाक सुदा भी सम्मेलन में भाग ले सकते है, महासमुन्द निषाद समाज के जिला व परिक्षेत्र के समाजिक पदाधिकारियों समाज के गणमान्य जनो को कार्यक्रम में उपस्थिती हेतु सादर आमंत्रित किया गया है।