Recent Posts

May 29, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सप्ताहभर तक चलने वाले स्कूल स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में 22 टीम शामिल

22 teams involved in school level football tournament

इस्पात स्टेडियम में आरएसपी ओपन स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट- 2019 का शुभारंभ
राउरकेला। राउरकेला स्टील प्लांट ओपन स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट 21 अक्टूबर को राउरकेला के इस्पात स्टेडियम में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सीजीएम, सामग्री प्रबंधन, श्री एन।के।सामंतराय मुख्य अतिथि थे।

22 teams involved in school level football tournament

उन्हों ने  क्रीड़ा ध्वज फहराकर समारोह का उदघाटन किया।महा प्रबंधक (पीएच एवं एसडब्यू्पा  एवं क्रीड़ा), श्री बीके राउत सम्माफनित अतिथि थे। टूर्नामेंट में राउरकेला और इसके पार्श्वां चल क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों से कुल 22 टीम भाग लेंगे।उदघाटन मैच दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-5 के सीनियर  बालकों  और डीसुजा स्कूल, सेक्टर-2 के बीच खेला गया, जिसमें  डीईएमएस के छात्रों ने डीसूजा स्कूल के बालकों को 2 गोल से हराया।श्री भाषा नंद इस समारोह के मास्टडर आॅफ सेरेमनी थे। सप्ताह भर चलने वाले इस टूर्नामेंट का समापन 27 अक्तू बर को होगा। टूर्नामेंट सीनियर और जूनियर दोनों लड़कों के लिए है। सीनियर वर्ग में 13 टीमें भाग ले रही हैं जबकि जूनियर वर्ग में 9 टीमें भाग लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *