जिले में 23 कोरोना पॉजिटिव और मिले, ब्रजराजनगर पालिका का घेराव
ब्रजराजनगर/ झारसुगुड़ा जिले में 23 कोरोना संक्रमित लोगो की ओर पहचान हुई है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना के ओर 23 संक्रमण के लोग मिले है।इस विसय में जिलापाल श्री सरोज कुमार सामल ने बताया कि ब्रजराजनगर में जो हरियाणा से युवती आई थी उसके संपर्क में आए लोगो का टेस्ट पॉजिटिव आया है वही झारसुगुड़ा में भी बाहर से आए कुछ लोगो को कोरोना संक्रमित हुए है।इससे पहले सनिवार साम को ब्रजराजनगर के नगरपालिका में नगर के सताधिक लोगो ने होम कोरेण्टाइन के विरोध में घेराव किया था संजुक्ता महापात्र तथा प्रमोद पंडा की अगुवाई में सताधिक लोगो ने नगरपालिका का घेराव किया लोगो का आरोप था कि प्रसासन द्वारा जो घर मे अज्ञातवास करवाया जा रहा है।
वह गलत है क्योंकि घर मे कोरेण्टाइन होने वाले लोग कोई भी नियम कानून का पालन नही करते है।उपस्थित लोगों ने आरोप लगाया कि इसी का नतीजा है कि स्थानीय एनएस लाइन में जो लड़की हरयाणा से आकर होम कोरेण्टाइन हुई थी वह नियम नही मानने के कारण कई लोगो को संक्रमित कर चुकी है वही वह 17 लोग भी एक सादी की सालगिरह पार्टी में शिरकत किए थे पता नही कितनो को संक्रमित करेंगे इस संदर्भ में पूर्व उपनगरपाल,समाज सेविका तथा महिला नेत्री संजुक्ता महापात्र ने नवभारत से कहा कि हम जब भी निर्वाही अधिकारी से पूछते है तो उनका कहना रहता है कि पुलिस से पूछिए पुलिस स्वास्थ्य विभाग से पूछने को कहती है और स्वास्थ्य विभाग को भी कुछ मालूम नही रहता इस तरह इन तीनो में कोई सामंजस्य नही है जब यहां 600 बेड है तो फिर घर मे अज्ञातवास क्यो इसी विसय में एक ओर पूर्व उप नगरपाल,पूर्व टाउन कांग्रेस अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक संघ के सचिव प्रमोद पंडा ने नवभारत से कहा कि हमारे कई बार शिकायत करने के वावजूद भी प्रसासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जब हमारे यहां रहने की सम्पूर्ण ब्यवस्था है तो घर पर कोरोटाइन क्यो किया जा रहा है प्रमोद पंडा ने कहा कि ओपीएम क्वाटर में नहाने तथा संडास जाने के लिए एक मात्र जगह होता है फिर उस छोटे से क्वाटर में लोग कैसे होम कोरेण्टाइन हो पाएंगे जिससे पूरे ब्रजराजनगर के लोग खतरे में पड़ रहे है वही अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं में गुड्डू दास तथा रवि सोनी ने भी प्रसासन के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की इसपर नगरपालिका में उपस्थित अधिकारियों में तहसीलदार दिलीप प्रधान,एसडीपीओ दिलीप दास,निर्वाही अधिकारी दिलीप पटेल,आई आई सी नलिता मोदी ने लोगो को समझाइश देते हुए इस पर ध्यान देने की बात कही वही अधिकारियों द्वारा यह भी कहा गया कि जब कोई दूसरे प्रदेश से आता है और घर पर अज्ञातवास में रहता है तो लोगो को उससे मिलने या अन्य किसी भी काम से उसके घर नही जाना चाहिए स्थानीय नागरिकों को भी प्रसासन का साथ देना चाहिए जहां तक पार्टी करने अथवा बाहर निकलकर मिलने की बात है हम देख रहे है और जरूरत पड़े तो उनके ऊपर केस भी दर्ज किया जाएगा अधिकारियों ने आगे से ऐसे लोगो पर ओर भी ध्यान रखने की बात कही तब जाकर लोगो ने यह कहकर घेराव खत्म किया कि अगर यही हाल आगे भी रहा तो हम आने वाले समय मे ओर भी जोरशोर से बड़ा आंदोलन करेंगे।मालूम हो नगर में जो भी बाहर राज्य से लोग आ रहे है प्रसासन उसे होम कोरेण्टाइन करवा रहा था उनमें ऐसे भी लोग है जिनके यहां रहने को मात्र एक कमरे का घर और एक ही नहाने धोने तथा संडास की जगह है जिसमे सारे घर वाले स्तेमाल करते है। फिर भी बिना कोई जानकारी लिए उन्हें घर पर ही अज्ञातवास कर दिया जा रहा है।जिसके कारण नगर में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।और लोगो को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।इस आंदोलन में मौजूद लोगों में मुख्यतः प्रमोद पंडा,संजुक्ता महापात्र, गुड्डू दास,रवि सोनी,रिशु रुंगटा,आदि के साथ बड़ी मात्रा में ओपीएम कॉलोनी तथा लमटी बहाल के लोग मौजूद थे।