महादेव के सामूहिक संगीतमय रुद्राभिषेक में 23 जोड़ों ने लिया हिस्सा
1 min readअंत में सभी के भोजन की व्यवस्था मंच परिवार की और से थी
कांटाबांजी। पिछले वर्ष अनुसार ही सावन के इस पावन महीने में मारवाडी युवा मंच कांटाबांजी द्वारा नागपंचमी सोमवार को श्रीश्याम मंदिर परिसर में 23 जोड़ों द्वारा शंकर भगवान का भव्य संगीतमय रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।
सचिन अग्रवाल, मोहन अग्रवाल और निखिल अग्रवाल के संयोजन में हुए इस संगीतमय रुद्राभिषेक का संचालन आचार्य प। गोपाल पारीक और उनके आचार्यों की टीम जिनमे सुरेंद्र पारीक, सिद्धार्थ पात्र, विवेक व्यास, सुनील दुबे, श्री मिश्रा, अतुल दुबे,रामबरन शर्मा द्वारा किया गया। इस भव्य और मनमोहक रुद्राभिषेक का प्रमुख आकर्षण संगीतमय मंत्रोच्चार, भजन और देवों के देव महादेव का जगन्नाथ वेश में श्रृंगार रहा। इस रुद्राभिषेक कार्यक्रम में नगर से बाहर के भी कई जोड़ों ने भाग लिया। इस अवसर पर मायुम अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, उप्रामायुम के प्रांतीय उपाध्यक्ष किशोर अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, कमल सोनी, पंकज जैन, ब्रजेश मित्तल, टॉफी शर्मा और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के जजमानों में मारवाड़ी युवा मंच कांटाबांजी साखा द्वारा ‘रुद्राभिषेक’ (तृतीय वर्ष) का आयोजन 5 अगस्त श्रावण सोमावार (नाग पंचमी) को श्री श्याम मंदिर में आयोजित होने जा रहा है। उक्त आयोजन में 21 जोड़ों द्वारा भगवान महादेव का अभिषेक किया जाएगा। अत: आप सभी से निवेदन की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर दर्शन सेवा का लाभ ले।
विनीत-मारवाड़ी युवा मंच कांटाबांजी साख रुद्राभिषेक के लिए यजमानो में जगन्नाथ जैन (सिंदिकेला), मनोज शर्मा, महावीर जैन, श्याम अग्रवाल (आॅटो पार्ट्स)अनूप अग्रवालडिश, अनिल अग्रवाल पेट्रोल पंप, टॉफी शर्मा,सचिन अग्रवाल सेमसंग, मुकेश अग्रवाल (मुक्की),भजनलाल अग्रवाल, अशोक खेमका, बसंत सोनी, बंटी अग्रवाल, ब्रजेश मित्तल,पिनु जैन, अंकित शर्मा, सचिन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल (बेगराज) राकेश अग्रवाल(श्यामजी) आदि रहे। रुद्राभिषेक के अंत में सभी के भोजन की व्यवस्था मंच परिवार की और से की गई थी। सभी यजमानों ने मंच द्वारा की गई व्यवस्था और प। गोपाल पारीक के संयोजन की दिल खोलकर प्रशंसा की। आचार्यों की टीम द्वारा महादेव के जगन्नाथ रूप के श्रृंगार की छटा अत्यंत ही मनमोहक रही।