Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट में वाहन सहित 237 क्विंटल धान जब्त

1 min read
237 quintal paddy with vehicle seized in interstate check post

Mahfuz Alam
बलरामपुर ।  दिसम्बर 2019 से शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होनी है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने धान खरीदी के तैयारियों के संबंध में सभी निगरानी दलों, राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो। पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा ने भी अन्तर्राज्यीय सीमा क्षेत्रों से लगे पुलिस चैकियों तथा थानो ंको विशेष निर्देश दिया है कि वे राजस्व तथा निगरानी दल के अधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

237 quintal paddy with vehicle seized in interstate check post
अवैध धान के परिवहन एवं भण्डारण की कार्यवाही में रामानुजगंज के अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट में 237 क्विंटल धान के साथ एक वाहन जब्त किया गया है। इसी क्रम में विकासखण्ड कुसमी के ग्राम बसकेपी निवासी बसंत लाल के घर से 14 बोरी तथा नवाडीहकला निवासी दुर्गेशगुप्ता के घर से 39 बोरी धान जब्त किया गया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता के लिए जिला कार्यालय के कंट्रोल रूम के “टोल-फ्री नम्बर 1800-233-2663” पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायतकर्ता की जानकरी पूर्ण रूप गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *