Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं वेद- माता गायत्री की मूर्ति प्राण -प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का हुआ भूमिपूजन

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं तत्वाधान में, गायत्री परिवार जिला गरियाबंद के ग्राम कोचवाय में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं वेद- माता गायत्री की मूर्ति प्राण -प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दिनांक 31 दिसंबर 2023से1,2,3जनवरी 2024 तक 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न होना है। उस जगह का भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ गायत्री परिवार के प्रमुख श्रीमती आदर्श वर्मा जोन समन्वयक छत्तीसगढ़ एवं रायपुर उपजोन के संगठन प्रमुखश्री मनहरण लाल साहू जी तथा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद माननीय चंदूलाल साहू जी एवं गायत्री परिवार जिला गरियाबंद के जिला समन्वयक टीकम राम साहू संगठन प्रमुख श्री रोमन चंद्राकर के उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

साथ ही साथ उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक पतराम निषाद जी युगल किशोर पांडे जी ग्राम कोच बाय नंदलाल नागजी कोच बाय लखन निषाद का शेष नारायण साहू गुटकू नवापारा मंगल साहू हरदी सुखराम साहू हरदी गेंद राम साहू फुल कर्रा गरियाबंद राजिम- फिंगेश्वर ब्लॉक के ब्लॉक समन्वयक टीकमचंद सेन जी एवंछुरा ब्लॉक ब्लॉक समन्वयक ठाकुर राम यादव जी अशोक मिश्रा वरिष्ठ परिजन की उपस्थिति में संपन्न हुआ। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू जी ने भूमि पूजन की पावन अवसर पर बताया कि भूमि में भी पूर्व से कु संस्कार होता है।  सुसंस्कारी बनाकर के कार्यक्रम को संपन्न कराया जाता है जिसके संबंध में एक उदाहरण के रूप में महाभारत के पूर्व भी उक्त भूमि में नाम का दानव राक्षस के कारण उक्तभूमि कु संस्कारी था जिसके कारण से वहां महाभारत युद्ध किया गया उक्त कार्यक्रम में उदाहरण के रूप में माननीय चंदूलाल साहू जी ने बताया की श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता का दर्शन करने के लिए ले जा रहे थे तो एक स्थान पर उन्होंने अपने माता-पिता को उतार कर पैदल चलने के लिए मजबूर कर दिया बाद में श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता से क्षमा मांगा ।

पिता ने बताया की बेटा यह तुम्हारी गलती नहीं थी बल्कि वह भूमि की गलती के कारण से तुमने हम लोगों को चलने के लिए मजबूर किया था ,वह भूमि की को संस्कार के कारण से आपकी मती भ्रमित हो गया था । उक्त कार्यक्रम को जॉन समन्वयक आदर्श वर्मा जी ने भी संबोधित किया तथा मलहरालाल साहू जी ने भी संबोधित किया था उसके पूर्व जिला समन्वय टीकाराम साहू ने भी उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य में लगने के लिए अपील किया था । उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी दिनांक 6 दिसंबर से 24 कन्याओं के द्वारा 24 दिन तक गायत्री मंत्र का जाप कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन श्री रोमन चंद्राकर ने किया तथा उक्त कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा कोच्वाय श्री पांडे जी, नागजी ,नारायण देवांगन मिलेश्वरी साहू सुनीता धर्मेंद्र श्रीमती सावित्री साहू राजिम रामाधार साहू जी मोहनलाल साहू