Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

इंटर स्कूल कराटे प्रतियोगिता में 250 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

250 participants will take part in the Inter School Karate Competition

टिटिलागढ़ ओमवैली स्कूल ने आयोजित किया प्रेसवार्ता
टिटिलागढ़। एक दिवसीय इंटर स्कूल कराटे प्रतियोगिता 20 अक्टूबर को गोविंद वाटिक परिसर में होगा। टिटिलागढ़ ओमवैली स्कूल परिसर में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर ओम वैली स्कूल के प्रिंसिपल बद्रीनाथ मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। श्री मिश्र ने पत्रकारों को जानकारी प्रदान किया है कि राज ज्योति सेवा समिति एवं टिटिलागढ़ कराटे एसोसिएशन के सहयोग से प्रतियोगिता संपन्न होगा।

250 participants will take part in the Inter School Karate Competition

उपरोक्त एक दिवसीय कराटे प्रतियोगिता में कलाहांडी, नुआपड़ा एवं बलांगीर जिला के छात्र एवं छात्राएं हिस्सा लेंगे, जिसमें 250 प्रतियोगी शामिल हो रहे हैं। कराटे में 22 वर्ष तक के छात्र हिस्सा लेंगे। विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं ब्रोंज पदक प्रदान किया जाएगा। भविष्य में यही विजेता जिला स्तरीय, राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रिय स्तर एवं अंतराष्ट्रिय स्तर के खेलों में भारत में हिस्सा ले पायेंगे। उक्त एक दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका निर्वाही अधिकारी संतोष कुमार बेहेरा, सम्मानित अतिथि एवीईओ श्री अभिराम माझी,  प्रदीप कुमार बाग एवं बीजद के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद प्रधान होंगे। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि टिटिलागढ़ उपजिलाधीश सुधाकर नायक एवं सम्मानित अतिथि ओमवैली स्कूल के प्रिंसिपल बद्रीनाथ मिश्र एवं टिटिलागढ़ एसडीपीओ सुरेन्द्र नाथशतपथी ने अपना स्वीकृति प्रदान किया है। उपरोक्त प्रेसवार्त्ता में ओमवैली स्कूल के प्रिंसिपल बद्रीनाथ मिश्र, वाईस प्रिंसिपल को वर्षा कुलश्रेष्ठ, धरित्री महांति, टिटिलागढ़ कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष केनसाई सुरेश जाल एवं ओमवैली स्कूल के नेशनल ह्युमैन राईट पब्लिक रिलेशन आॅफिसर अरिंदम गुहा मंचासीन थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *