Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम पंचायत डोंगरा 411 व परसापाली में 255 नवीन राशनकार्ड वितरण किये गए

255 new ration cards were distributed in Parasapali

डोंगरीडीह। डोंगरीडीह के उत्तर पश्चिम दिशा में  क़रीब 2से ढाई किलोमीटर की दूरी पर बसा समीपस्थ ग्राम पंचायत डोंगरा एवं   दक्षिण दिशा में महज 2किलोमीटर की दूरी पर बसा समीपस्थ  ग्राम पंचायत परसापाली है।जंहा  कांग्रेस सरकार द्वारा जारी नवीन राशनकार्डों का वितरण किये गए।

255 new ration cards were distributed in Parasapali

ग्राम पंचायत डोंगरा में कुल राशनकार्ड बनना है 583 जिसमें वर्तमान में मात्र 411 राशनकार्ड बनकर आया है शेष 172 राशनकार्ड अभी बनना बाकी है जो कुछ दिनों पश्चात बनकर ग्राम पंचायत को प्राप्त होंगे ।बनकर आए हुए राशनकार्डों को बुधवार को ग्राम पंचायत सरपंच ताराचंद की मुख्य आतिथ्य में वितरित किए गए।जारी हुए राशनकार्डों में  प्राथमिक राशनकार्डों की संख्या 359,अंत्योदय राशनकार्डों की संख्या 49 एवं निःशक्त राशनकार्ड की संख्या03 है।जिसको ग्राम पंचायत सरपंच एवं अन्य पंचगणो की उपस्थिति में वितरित किए गए।

255 new ration cards were distributed in Parasapali

राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम डोंगरा में प्रमुख रूप से सरपंच ताराचंद वर्मा, सचिव देवनारायण वर्मा, धनकुमार औधेलिया अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति हाई स्कूल डोंगरा, रोजगार सहायक किशन चेलक, पंचगणो में ऋषि वर्मा,प्रहलाद वर्मा, श्रीमती केकती बाई, सहयोगी में डायमंड वर्मा,अरुण वर्मा सहित राशनकार्ड हितग्राहियों की उपस्थिति रही।इसी प्रकार ग्राम पंचायत परसापाली में कुल 255 नवीन राशनकार्डों को ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सावित्री कश्यप की मुख्य आतिथ्य में हितग्राहियों को  वितरित किए गए।ग्राम पंचायत परसापाली में सरपंच के अलावा सचिव जीधन पटेल, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों में मानकी बाई, मीना बाई, गेंदी बाई, उमेंदा बाई रामनाथ वर्मा ,सहित राशनकार्ड हितग्राहियों की बड़ी संख्या में भीड़ उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *