Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

29 युवाओं की राउलकेला में होगी अगली परीक्षा

29 youths will have their next exam in Raulkela

खरियार रोड। स्थानीय सीआरपीएफ 216 बटालियन द्वारा जिला के युवाओं को सुरक्षा बल में शामिल किए जाने हेतु एक अभियान चलाया गया था। विगत कुछ माह से चलाए गए अभियान में जिला से लगभग 2 हजार बायोडाटा ग्रहण किया गया। इस अभियान की पहली कड़ी में लगभग 100 युवाओं को सीआरपीएफ की 216 बटालियन द्वारा परीक्षण दिया गया जिनमें से 29 लोगों का चयन राउलकेला में आगामी 13 व 16 अगस्त को होने वाली सेना भर्ती परीक्षा हेतु किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें परीक्षा के विषय मे बताया गया कि किस तरह की तैयारियां करनी चाहिए।

29 youths will have their next exam in Raulkela

परीक्षकों ने बताया कि फिजिकल टेस्ट के दौरन उन्हें 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होती है इससे ज्यादा समय मे दौड़ पूरी करने वाले युवकों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर अधिक अभ्यास करने को कहा गया है। कमांडेंट राजेश वत्स एवम सेकंड कमांडेंट नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल बी ऐंन पंडा , हेड कांस्टेबल विकाश कुमार धल, सिपाही मकसूद खान एवं अरुण सेन के मार्गदर्शन में जिले के प्राय: सभी ब्लाक कोमना , सिनापाली, बोडेन, नुआपाड़ा  एवं  खरियार आदि के युवओ को शारीरिक एवं मेडिकल परीक्षण देकर उनका आत्माबल बढ़ाया गया। गोतमा स्थित हवाई अड्डा में हुए प्रशिक्षण के दौरान युवाओ में सेना में भर्ती होने को लेकर काफी उत्साह नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *