डायरिया से एक ही परिवार के 3 की मौत, स्वाथ्य विभाग ने लगाया केम्प
1 min read- महफूज आलम
बलरामपुर । वाड्रफनगर विकासखण्ड के ग्राम गैना में उल्टी-दस्त ने अपना पांव पसार लिया है और उल्टी-दस्त से एक ही परिवार के पीड़ित 3 लोगों की कल मौत हो गई है । मृतकों में एक 9 वीं कक्षा की छात्रा भी शामिल है । वही आज स्वास्थ्य अमला गांव पहुंचा हुआ है और कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है ।
दरअसल जिला मुख्यालय से दूरस्थ अंचल पर बसे ग्राम गैना में उल्टी दस्त से 15 वर्षीय राजपति पिता सन्त कुमार, 70 वर्षीया फूलमती पति बिर सिंह, 70 वर्षीय ननकू राम पिता रामसाय निवासी सेमरियापारा की मौत हो गई है । स्वास्थ्य अमले से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ये सभी 12 सितंबर से उल्टी-दस्त से पीड़ित थे । आपको बता दें कि गांव के सेमरियापारा में उल्टी-दस्त से हुई मौतों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला सक्रिय हुआ है और गांव पहुंचकर कैंप लगाया गया है । जहां उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों का इलाज जारी है । लगातार स्वास्थ्य अमला इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच कर रहा है लेकिन फिर भी इन क्षेत्रों में जिस तरह डायरिया ने इलाके में अपना पैर पसारा है उससे लगता है कि आने वाले दिनों में हालत और भी खराब हो सकते हैं , जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग को इस मामले को गंभीरता लेना की जरुरत है ।