फर्जी शिक्षाकर्मी मामले को लेकर 30 को मैनपुर जनपद का घेराव
मैनपुर। जनपद पंचायत मैनपुर के माध्यम से वर्ष 2005 से 2007 के बीच शिक्षाकर्मी वर्ग 03 की भर्ती की गई है, जिसमें जांच उपरान्त 129 शिक्षाकर्मियों के प्रमाण पत्र जैसे दिव्यांग, एनसीसीए स्काउट गाईड, अनुभव आदि प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं. जांच उपरान्त भी अब तक फर्जी शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त नहीं किया गया है। फर्जी शिक्षाकमिर्यो को तत्काल बर्खास्त करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी एंव युवा मोर्चा द्वारा 30 अगस्त दिन शुक्रवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जंगी रैली निकाल जनपद पंचायत मैनपुर कार्यलय का घेराव किया जायेगा। मंगलवार को इस संबध में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने एक ज्ञापन तहसीलदार मैनपुर को पुन: सौंपकर धरना प्रदर्शन एवं घेराव करने की बात कही है। पश्चात पत्रकारों से चर्चा करते हूए भाजपा युवा मोर्चा के मैनपुर अध्यक्ष घनश्याम मरकाम, मंडल महामंत्री रूपेश साहू ने बताया कि गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत वर्ष 2005. 07 के बीच शिक्षाकर्मी भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे बड़े पैमाने पर भष्ट्राचार करते हूए नियुक्ति की गई है।
इस मामले को लेकर समय समय पर क्षेत्र के जनता व शिक्षित बेरोजगारों द्वारा जांच की मांग किया जाता रहा है। जिला स्तर पर कमेटी गठन कर पुरे मामले की जांच किया गया तो वर्ष 2005 और 07 के बीच शिक्षाकर्मी भर्ती में भारी फर्जीवाड़ा सामने आया है। जांच में 129 शिक्षाकर्मियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं। नेता दृृव्य ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र जांच के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई अब तक नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है और क्षेत्र में बेरोजगार युवकों के साथ घोर छलावा किया जा रहा है, जब कि फर्जी शिक्षाकर्मियों को तत्काल बर्खास्त किया जाये और क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवको को इसमे भर्ती दी जाये। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 05 अगस्त को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई थी, लेकिन अब तक इस मामले मे कोई कार्यवाही नहीं किया गया। अब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा व क्षेत्र के बेरोजगार युवकों द्वारा इस मामले को लेकर 30 अगस्त दिन शुक्रवार को मैनपुर में धरना प्रदर्शन के साथ रैली निकाल जनपद पंचायत का घेराव करेंगे। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य तुलसी राठौर, राकेश दुबे, तामेश योगी, रमेश योगी, राजाराम नेताम, प्रवीण सिन्दे, जागेश्वर धु्रव, मनीष, जतीन साहू, तिजेश्वर पटेल, मनोज निर्मलकर, हरीश यादव, महेश साहू, महेश कश्यप, तुलाराम, यशंवत साहू, मुकेश पटेल, सुनिल पटेल, मोहन साहू, दिपेन्द्र साहू, भोजलाल यादव, भुपेन्द्र पटेल, पे्रमसिंह पटेल, कोमल पटेल, यशवंत विश्वकर्मा, जगदीश नागेश, दीनु कश्यप सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
- भाजपा मंडल भी आंदोलन के समर्थन में
भाजपा मंडल मैनपुर अध्यक्ष रामदास वैष्णव एंव भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा 30 अगस्त को फर्जी शिक्षाकर्मी मामले को लेकर जो आंदोलन किया जा रहा है, उसमें भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल होंगे। यहां आदोलन पुरा भाजपा व युवा मोर्चा द्वारा किया जा रहा है।