बलौदाबाजार जिले में अब तक 311 कोरोना मरीज़ों की पहचान
1 min readजिले में अब तक 311 कोरोना मरीज़ों की पहचान
बलौदाबाजार, 20 जुलाई 2020
कोरोना के 30 मरीज़ों के स्वस्थ होने के बाद आज कोविड अस्पताल से उन्हें एक साथ छुट्टी दे दी गई। अब केवल 20 मरीज़ ही बचे हैं, जिनमें से 18 मरीज़ों का कोविड अस्पताल बलौदाबाजार और 1-1 मरीज़ का रायपुर के एम्स और मेकाहारा में इलाज़ चल रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि बलौदाबाजार जिले में अब तक कोरोना के 311 प्रकरण सामने आये हैं। इनमें से 291 का इलाज हो चुका है। जिसमें 16 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। केवल 20 सक्रिय मरीज़ बचे हैं। इस प्रकार जिले की रिकवरी दर 93 प्रतिशत है।
डॉ सोनवानी ने बताया कि जिला बलौदाबाजार में कोरोना के सर्वेलेन्स हेतु जिला कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर समुदाय में संक्रमण की स्थिति का पूर्व निदान हेतु शहरी क्षेत्रों में दुकान, सब्जी बेचने वाले ,भारी वाहन चालक के साथ ही मिडिया में कार्य करने वाले का सेम्पल लिया जा रहा है। इसी क्रम में व्यापारिक गतिविधियों से सम्बद्ध नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से अपनी जांच कराए । जिला अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में यह जांच की सुविधा है। प्रतिदिन जिले को लक्ष्य के अनुरूप सेम्पल लिया जा रहा है। जिले में आज कुल 207 व्यक्तियों का सेम्पल लिया गया।