Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विकासखंड स्तरीय नेशनल डांस ट्राइबल में 4 चयनित

1 min read
4 selected in the block level National Dance Tribal
  • Mahfuz Alam

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राउंट में अनुविभागीय अधिकारी आरएस. लाल के नेतृत्व में विकाशखण्ड स्तरीय नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डांस प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल के 12 व छात्रावास के 6 दल में भाग लिया। डांस में प्रथम आने वाले दल को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत कर 4 दल को चयनित कर जिले में भेजा जा रहा है।

4 selected in the block level National Dance Tribal
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत के अध्यक्ष विजय सिंह थे। विशिष्ठ अतिथि जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष शिवनाथ प्रसाद जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे,प्रदेश प्रतिनिधि संतोष सिंह, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुन्नालाल चौधरी, गौरीशंकर अग्रवाल,वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश सोनी,कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल थे। अतिथियों का स्वागत फूलमाला,पुष्प गुच्छ,स्वागत गान के साथ किया गया। स्तरीय नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल के 12 दल व छात्रावास के 6 दल में भाग लिया था। ग्रामीण अंचल से प्रथम शैला नृत्य ग्राम चौरा,द्वितीय विवाह नृत्य ग्राम कदौरा, तृतीय सुआ नृत्य चटकपुर व चौथा करमा नृत्य ग्राम डकवा को पुरुषों को धोती, तौलिया व महिलाओं को साल देकर पुरस्कृत किया गया। छात्रावास दल में प्रथम पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर, द्वितीय किरण निकेतन झींगों, तृतीय कस्तूरबा बालिका आश्रम एवं चौथा कस्तूरबा बालिका आश्रम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम का माइक संचालन बीआरसी अनुप सिंह ने किया। एसडीएम आरएस.लाल, सीईओ यशपाल सिंह,पूरनचंद जायसवाल,राजीव गुप्ता,लालसाय मिंज,सुषमा मराबी,श्यामलाल गुप्ता, लक्ष्मी मिश्रा,केके जायसवाल,ओपी पांडेय, कपुर साय, नरेंद्र जायसवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *