Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिल 40 कोराना मरीज, दहशत

40 corona patients found in Chhattisgarh on Friday, panic

रायपुर। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के अब तक के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। दिन में 20 मरीजों के मिलने के बाद देर शाम 20 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इन 20 मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 171 हो गए हैं, जिसमें कि 62 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों में हैं। राज्य में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 109 हो गई है, जिसमें कांकेर 5, बिलासपुर 10, रायगढ़ 5, महासमुंद 4, राजनांदगांव 11, बालोद 18, कोरिया 1, कवर्धा 7, जांजगीर 12, बलौदाबाजार 12, गरियाबंद (राजिम) 4, सरगुजा 3, सूरजपुर 1, कोरबा 13, मुंगेली 3, दुर्ग 2, रायपुर 1, बेमेतरा 1, बलरामपुर 1 मरीज शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *