Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

40 गृहणियों ने बनाया व्यंजन, सेफ हरपाल ने चखा

लायंस क्लब कलुंगा की मेजबानी में माहेश्वरी भवन में वेज- फूड कांटेस्ट
भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए विभिन्न टिप्स दिए
क्लब की अध्यक्ष जसवीर कौर ने अतिथियों का स्वागत किया
राउरकेला।लायंस क्लब कलुंगा की ओर से माहेश्वरी भवन में वेज- फूड कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें टर्बन तड़का किग सेफ हरपाल सिंह सोखी एवं उनकी पत्नी अपर्णा भी शामिल थी। उन्होंने प्रतिभागियों को भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए विभिन्न टिप्स दिए। इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात सेफ हरपाल ने वेज- फूड कांटेस्ट की 40 प्रतिभागियों व गृहणियों के हाथों बने सुस्वादु व्यंजन को चखा और श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

40 housewives made the dish, Safe Harpal tasted it sef

इस आयोजन के लिए गृहणियों ने लायंस क्लब कलुंगा की अध्यक्ष जसबीर कौर व उनकी टीम को साधुवाद दिया। प्रतियोगिता में 11 से 55साल आयु वर्ग की कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उनके द्वारा ओडिशा में बनने वाले विभिन्न प्रकार के भोजन प्रस्तुत किए गए। श्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए गए। लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद कुमार मोहंता, सेकेंड वीडीजी आरके सिंह, पीडीजी जतिन नायक, हरदीप सिंह, सेंट अर्नोल्डस स्कूल के प्रिसिपल फादर फ्रांसिस जोस, फादर जोसफ कुजूर, डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल जसविदर कौर, सुंदरगढ़ माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष अरुण सोमानी मौजूद थे। क्लब की अध्यक्ष जसवीर कौर ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन आनंद बांगड़ ने किया जबकि चंदनबाला गोलछा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कोषाध्यक्ष सीमा अग्रवाल, आरएस गिल, रमेश चांडक, शोभना चांडक, सीएस गोलछा, कल्पना, दिलीप अग्रवाल, सरबजीत पनेसर, संतोक सिंह, पवन बगड़िया समेत क्लब के अन्य सदस्यों ने इसमें सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *