लायंस क्लब नेत्र अस्पताल में 44 मोतियाबिंद मरीजों का निशुल्क आपरेशन
1 min readलायंस क्लब आफ राउरकेला वेदव्यास की नयी टीम का दूसरा शिविर 7 अगस्त को
राउरकेला। सेवाभावी संगठन लायंस क्लब आफ राउरकेला वेदव्यास की नयी टीम का पहला नेत्र आपरेशन शिविर नेत्र अस्पताल में संपन्न हो गया। पहला शिविर में राउरकेला व आसपास के ग्रामांचल के मोतियाबिंद के 44 रोगियों का निशुल्क आपरेशन किया और उन्हें दवाई व चश्मा आदि भेंंटकर अच्छी रोशनी की शुभकामना दे कर उन्हें बुधवार को विदाई दी गयी। लायंस क्लब आफ राउरकेला वेदव्यास की नयी टीम का दूसरा शिविर 7 अगस्त को होगा। इसका लाभ उठाने का अनुरोध किया गया। क्लब की ओर से जारी सूचना के अनुसार लायंस क्लब आफ राउरकेला वेदव्यास की नयी टीम का पहला आईओएल नि:शुल्क आॅपरेशन शिविर सफलतापूर्वक पूरा हो गया। कुल 44 मरीजों का आपरेशन होने के बाद नेत्र अस्पताल में शिविर लगा कर विदाई दी गयी।
समापन समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री प्रवीण गर्ग (अध्यक्ष राउरकेला चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) ने स्पॉन्सर श्री दिनेश अग्रवाल और श्रीमती मनीषा अग्रवाल हैं, जो दवाइयों, बॉबल्स आदि के लिए खर्च किये, बिरकेरा,टाईंसर और बिरडा के मरीज थे। समापन कार्यक्रम में सदस्य अस्पताल के अध्यक्ष लायन सतीश अजमेरा, अस्पताल के सह-अध्यक्ष लायन चेतन काकानी, अस्पताल के पूर्व चेयरमैन लायन हरिओम बंसल, विगत अध्यक्ष लायन संतोष पारिख, लायन सतीश गौतम, लायन बीजी मालानी शामिल थे,क्लब के अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल, सचिव लायन रूपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन मनोज अग्रवाल, साइट के पहले अध्यक्ष लायन अतुल संघवी, लायन सुरेश खंडेलवाल, लायन संजय मित्तल, फर्स्ट वीपी लायन नारायण माहेश्वरी, लायन निखिल अग्रवाल, लायन संतोष जायसवाल, लायन दर्शन सिंह चबरा, लायन प्रवीण बलोडिया, लायन प्रमोद बालोदिया , लायन संगीता अग्रवाल, लायन शशि अग्रवाल, लायन कुसुम बालोदिया और श्रीमती मीरा अग्रवाल समापन समारोह उपस्थित थे, अगला शिविर 07/08/19 को आयोजित किया जाएगा,जिसमें सभी जरूरतमंद लोगों से नि: शुल्क नेत्र आॅपरेशन शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया।