Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हर्षोल्लास के साथ मनाया महासती सावित्री माता का 47 वां वार्षिकोत्सव

47th Anniversary of Mahasati Savitri Mata

कटक। माणिक घोष बाजार स्थित मारवाड़ी क्लब में गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री श्री 1008 महासती सावित्री माता (कोटड़ी धाम) वाली का 47 वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस उपलक्ष में गुरुवार सुबह 10:30 बजे पूजा प्रारंभ हुई तथा दोपहर 3:00 बजे से कोलकाता से पधारे कलाकार देवकीनंदन जी मालपानी एवं शीतू राजस्थानी द्वारा माता के मंगल पाठ का कार्य आरंभ हुआ, जिसमें 131 महिलाओं ने माता के पाठ में तन मन से भाग लिया।

47th Anniversary of Mahasati Savitri Mata

इसके साथ भजनों का कार्यक्रम भी कोलकाता के कलाकारों द्वारा चलता रहा। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष महावीर प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा, मुख्य सचिव जयप्रकाश वर्मा ,कोषाध्यक्ष रतन कुमार वर्मा, प्रबंधक किशोर कुमार वर्मा तथा समाज के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा। आज दिनांक 30 सितंबर शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे हवन तथा पूणार्हुति का कार्यक्रम संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *