रेलवे कर्मचारी के खाते से क्रेडिट कार्ड का बीमा करने के नाम पर 50 हजार धोखाधड़ी
क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी का मामला
प्रकाश झा , बिलासपुर
बिलासपुर में पुलिस द्वारा जनजागरूकता अभियान के बीच ही एक साइबर क्राइम से सम्बंधित घटना को अंजाम दिया गया ज्ञात हो कि रेलवे कर्मचारी के खाते से क्रेडिट कार्ड का बीमा करने के नाम पर 50 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामला पर पीड़ित की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सरकंडा चटर्जी गली निवासी घनश्याम दुबे रेलवे में मुख्य वाणिज्य लिपिक के पद पर कार्यरत हैं,बीते 13 अगस्त की शाम चार बजे उनके मोबाइल पर 7223916740 नंबर से कॉल आया।
फोन करने वाले ने खुद को भारतीय स्टेट बैंक की बीमा शाखा का कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड के बीमा के लिए दो हजार 499 रुपये कटने की बात कही। इस पर रेलवे कर्मी ने क्रेडिट कार्ड बंद कर देने का निवेदन किया। इस पर फोन करने वाले ने उन्हें बातों में उलझाए रखा। इसके थोड़ी ही देर बाद उनके मोबाइल पर बैंक खाते से 41 हजार 863 रुपये आहरण कर लिए जाने का मैसेज आया। रेलवे कर्मी मैसेज को समझ पाते इससे पहले ही उनके खाते से आठ हजार रुपये और निकाल लिए गए। इस पर उन्होंने तत्काल ही स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड शाखा में फोन लगाया। वहां से बताया गया कि बैंक से कोई फोन नहीं किया गया है। धोखाधड़ी की जानकारी मिलने पर उन्होंने सरकंडा थाने में शिकायत की। पुलिस ने प्रार्थी के शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।