Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरेना की बीमारी से बचाव के लिए 500 मास्क वितरण

500 masks for Korena disease prevention

किशन लाल अग्रवाल

बरगढ़- बरगढ़ मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा जर्ज हाईस्कूल मैदान में सब्जी विक्रेताओं व जनसमुह को इस महामारी कोरेना की बीमारी से बचाव के लिए 500 मास्क वितरण किया गया। इस मास्क वितरण कार्यक्रम सम्मेलन के अध्यक्ष किशोर अग्रवाल व सम्मेलन के महासचिव किशन लाल अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया था।इस कार्यक्रम के संयोजक सम्मेलन के सक्रिय सदस्य बिजय अग्रवाल ( धान ) की भूमिका प्रसनसिय रही,इसके साथ ही सम्मेलन के जगदीश गोलपुरिया, दिलीप सावडिया, सम्मेलन के अशोक अग्रवाल(अधिवक्ता ), दामोदर अग्रवाल ,राकेश झवर व अन्य सदस्य उपस्थित थे। सम्मेलन के महासचिव किशन लाल अग्रवाल ने सूचना दी कि आने वाले समय मे सहर के विभिन्न इलाकों में करीब पांच हज़ार मास्क वितरण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *