Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिले की 54 सदस्यीय स्काउट गाइड टीम पचमढ़ी रवाना

1 min read
54-member scout guide team of district departs Pachmarhi

बलौदाबाजार । पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में भाग लेने के लिए बलौदाबाजार जिले की 54 सदस्यीय स्काउट-गाइड टीम आज पचमढ़ी के लिए रवाना हुई। जिला मुख्य आयुक्त स्काउट डॉ अजय राव ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया।  स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वित्तीय अनुदान से आयोजित होने वाले इस शिविर में भाग लेने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी आर.के वर्मा के मार्गदर्शन एवं जिला प्रभारी रुखमण सिंह सरदार, टेकराम यादव, सरिता साहू एवं नेहा उपाध्याय के नेतृत्व में टीम रवाना हुई।  ग्रंथालय सभागार में समारोह आयोजित कर प्रतिभागियों को भारत स्काउट एवं गाइड छग जिलाध्यक्ष रामाधार पटेल द्वारा किट प्रदान किया गया।

54-member scout guide team of district departs Pachmarhi
जिला प्रशिक्षण आयुक्त एस एल साहू ने बताया कि 19 से 25 अक्टूबर तक पचमढ़ी में आयोजित इस शिविर में बलोदाबाजार विखं से 12, कसडोल से 8, भाटापारा से 9, बिलाईगढ़ से 9, पलारी से 5, सिमगा से 7 स्काउट्स-गाइड्स सहित कुल 54 सदस्य भाग ले रहे हैं। जिला अध्यक्ष रामाधार पटेल ने अपनी शुभकामना संदेश में कहा कि इस तरह के शिविर में भाग लेना जीवन की एक बड़ी उपलब्धि होती है ।शिविर में पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण लेकर उसे जीवन में उतारेंगे तो जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट केआर कश्यप ने कहा कि शिविर के दौरान छात्र घने जंगलों में रहकर रॉक क्लाइंबिंग, वैली क्रास,आर्चरी,राइफल शूटिंग, घुड़सवारी, वोटिंग जैसे कई साहसिक गतिविधियों में भाग लेकर रोमांचित होने का अवसर मिलेगा तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर बलौदाबाजार जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ अजय राव ने कहा कि पचमढ़ी एकदम दुर्गम पहाड़ी इलाका है, जहां बच्चों को विपरीत मौसम में रहकर प्रतिदिन 10 से 15 किलोमीटर की ट्रैकिंग में जाना होता है। इसलिए स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई। इस दौरान जिला प्रशिक्षण आयुक्त एसएल साहू, सहायक राज्य संगठन आयुक्त केआर कश्यप, जिला अध्यक्ष रामाधार पटेल, उपाध्यक्ष नीरज बाजपेई, हेमंत साहू, पियूष मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त बीडी राउत, जिला सचिव बी सिंह, विखं सचिव आरके वर्मा, जेआर वारले ,चूड़ामणि वर्मा, देव प्रसाद देवांगन, श्रवण सिंगरौल, स्काउटर पूनमसिंह साहू, कमलेश साहू , प्राचार्य के आर कैवर्त्य,वीणा साहू, वंदना तिवारी ,कल्पना भोई, धात्री नायक, रजनीकला पाटकर, गजेंद्र साहू, पायल वर्मा, ओपी पटेल, दीपक पांडे आदि उपस्थित होकर प्रतिभागियों को शुभकामनायें दीे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *