मंडल अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में
मुड़ागांव (कोरासी)। भारतीय जनता पार्टी मंडल पांडुका का मंडल अध्यक्ष का चुनाव 23 दिन बुधवार स्थान विश्राम गृह गाय डबरी में संपन्न हुआ जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में श्री कुंज बिहारी बेहरा जी, सह चुनाव अधिकारी के रूप में श्री भागीरथी मांझी जी ,पयर्वेक्षक के रूप में डॉ श्वेता शर्मा जी के द्वारा संपन्न हुआ। चुनाव कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिन्हा जी के साथ ही साथ मंडल में निवासरत समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ताओं बुथ के अध्यक्षों तथा सक्रिय सदस्यों की सहभागिता से संपन्न हुआ। मंडल अध्यक्ष के पद के लिए दावेदार के रूप में 9 प्रत्याशियों ने अपना दावा प्रस्तुत किया जिसमें से 3 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया।
मंडल अध्यक्ष के पद के लिए अंतिम तक 6 प्रत्याशी मैदान में डटे रहे जिसमें वतर्मान मंडल महामंत्री संदीप पांडेय जी, मंडल कोषाध्यक्ष किशन कंडरा जी, जिला कार्यकारिणी सदस्य डोमार साहू जी, युवा मोर्चा जिला मंत्री हेमलाल नेताम जी, दिनेश साहू जी तथा लालाराम यादव जी ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के रायशुमारी के पश्चात बुथ के अध्यक्षों से सलाह लेकर तथा सभी कार्यकर्ताओं के इच्छा के अनुरूप चुनाव प्रभारी द्वारा भारतीय जनता पार्टी मंडल पांडुका के नए अध्यक्ष के रूप में संदीप पांडेय का चयन किया गया । संदीप पांडेय के अध्यक्ष के चयन होने के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने नए मंडल अध्यक्ष का गुलाल एवं फूल माला से स्वागत किया जिसमें प्रमुख रुप से प्रीतम सिंह जी, छतर सिग ठाकुर जी, गोविंद यादव जी, किशन कंडराजी, प्रकाश सिन्हा जी, गुलशन सिन्हा जी , महेंद्र साहू जी , धनीराम साहू जी, मीरा ठाकुर जी ,पूणिर्मा कंवर जी, तारिणी धुव्र जी, रेखा यादव जी, सोमन यादव जी,मुकेश पटेल जी, गणेश राम धुव्र जी, सालिक राम सेन जी, स्निग्धा शर्मा जी, विरेंद्र साहू जी ,भुनेश्वर साहू जी ,पूरन कोशले जी,राजेश यादव जी, जगदीश साहू जी, संतोष सिन्हा जी, अघन सिंह ठाकुर जी, गोविंद यादव जी, दीनदयाल विश्वकर्मा जी, मूलचंद साहू जी,भानु प्रताप साहू जी ,ओम प्रकाश साहू जी, हेमंत निर्मलकर जी, किरण सिन्हा जी आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । अंतिम में नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष संदीप पांडेय ने सभी कार्यकर्त्ताओ का आभार प्रदर्शन किया ।