मुंबई में 4 मंजिला इमारत गिरने से 60 लोग दबे, 2 की मौत
1 min readमुंबई। mumbai news – मंगलवार को करीब १२ बजे 80 साल पुराना चार मंजिल की एक इमारत ढह गई, जिसके मलवे में करीब 60 लोगों के फंसे होने की आशंका है। सूचना मिल रही है कि अभी तक २ की मौत हो गई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार डोंगरी में टंडेल मार्ग पर स्थित भूतल के अतिरिक्त चार मंजिल वाली यह’केशरबाई बिल्डिंग सुबह १२ बजे गिर गयी। उन्होंने बताया कि इमारत में रहने वाले करीब 50-60 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
दमकल विभाग, मुंबई पुलिस और निकाय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बचाव कार्य में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है।