Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सहयोग पेट्रोल पंप में इंडियन आयल कार्पोरेशन की 60वीं वर्षगांठ मनी

60th Anniversary Money of Indian Oil Corporation

राउरकेला। बिसरा चौक स्थित सहयोग पेट्रोल पंप में विश्व प्रसिद्ध तेल कंपनी इंडियन आॅयल कार्पोरेशन की 60वीं वर्षगांठ मनायी गयी। सहयोग पेट्रोल पंप परिसर में सहयोग की अध्यक्ष संध्या रानी लाकड़ा के अगुवाई में केक काटकर तथा  यहां के कर्मचारियों ने एक दूसरे को बधाई दी।

60th Anniversary Money of Indian Oil Corporation

सहयोग पेट्रोल पंप के सेकेट्री इंचार्ज शुधामणि आमा, जॉय जोसेफ, प्रमोद कुमार पांडा, सुनील कुमार महापात्र, दीपक राणा, वैकुण्ठ सामल, ज्ञानरंजन दास, अशोक कुमार दास, रश्मि रंजन साहू, निराकार जेना, अनूप सुनानी, मनोरंजन दास,अंसार खान आदि  उपस्थिति रह कर वर्षगांठ मना कर केक काट कर खुंशियां मनायी। सहयोग के अध्यक्ष संध्या रानी लाकड़ा ने कहा कि इंडियन आॅयल कम्पनी को नई ऊंचाई में ले जानी है। इस कार्य में सभी का सहयोग की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि देशभर में आईओसी की वर्षगांठ मनायी गयी और राउरकेला में आईओसी का सहयोग पेट्रोल पंप सबसे बड़ा आउटलेट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *