Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोटर सायकल चोरी का फरार आरोपी को तालाब के पास घेरा बंदी कर किया गिरफतार

संतोष सोनी चिट्टू

रतनपुर:रतनपुर सनिचिरी का रहने वाला सुनील कुमार धीवर पिता खोलबहरा प्रसाद धीवर 19 वर्ष वार्ड नम्बर 15 जो प्राइवेट कंप्यूटर आपरेटर का काम करता है दिनांक 21.11.21 को लखनी देवी मंदिर के पास अपने रिश्तेदार के साथ मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स कमांक सीजी 11 एफ 7186 को गार्डन के पास खडा कर गार्डन में धुमने चला गया था।


करीब 30 मिनट बाद वापस आया तो मोटर सायकल नहीं था किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया तब सुनील इधर उधर खोजने लगा एवम अपने करीबी वालो को पूछ ताछ करने लगा तब वह थाने जा कर रिपोर्ट दर्ज कराया । अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया आरोपी पतासाजी हेतु मुखबीर तैनात किया गया था जो दौरान विवेचना के दिनांक 26.11.21 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि चोरी हुये मोटर सायकल को करैहपारा के लडके चला रहे हैं जो की करैहापारा तलाब के पास घेराबंदी कर आरोपी सत्यम केवट उर्फ विक्की पिता भोलाराम केवट उम्र 21 साल साकिन करैहापारा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0 को पकडकर पूछताछ किया
जो अपने साथी अग्निीवेश उर्फ सीटू सारथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया आरोपी अग्निीवेश उर्फ सीटू पुलिस को आते देखकर फरार हो गया था । जो आरोपी सत्यम केवट उर्फ विक्की के कब्जे से उक्त चोरी गई मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स सीजी 11 एफ 7186 को कब्जा पुलिस लिया गया दिनांक 26.11.2021 को
गिरफतार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है । कि प्रकरण के फरार आरोपी अग्निवेश उर्फ सिटू पिता उमेश सारथी उम्न 21 साकिन करैहापारा का दिनांक 19.12.2020 को गिरफतार कर जेल भेजा गया । आरोपी का गिरफतारी कार्यवाही में ,उप निरी पीआर साहू , आरक्षक 1456 कृष्णा कुमार मार्को आरक्षक
1040 विनोद यादव की भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *