Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना के 70 नए मरीज़, 37 को मिली छुट्टी, 4 की मौत

1 min read
  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

जिले में कोरोना के 70 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं 37 लोग को इलाज़ के बाद छुट्टी दे दी गई। 4 मरीज़ों की मौत भी आज हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज 70 लोग का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसमें 43 आरटीपीसीआर और 27 एंटीजन सैंपल के पॉजिटिव रिपोर्ट शामिल हैं।

विकासखण्ड वार मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार विकासखण्ड से 2 मरीज़, भाटापारा विकासखण्ड से 25 मरीज़, बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 24 मरीज़, कसडोल से शून्य, पलारी से 4 मरीज़, सिमगा से 9 मरीज़ और जिला अस्पताल से 6 मरीज़ शामिल हैं। इन्हें मिलाकर पॉजिटिव संक्रमित मरीज़ों की संख्या 3 हज़ार 99 तक पहुंच गई है। इनमें से 1 हज़ार 480 पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए हैं, वहीं 1 हज़ार 580 मरीज़ों का इलाज़ चल रहा है। कोविड अस्पताल, केयर सेन्टरों के साथ ही कुछ मरीज़ों का इलाज़ घरों में आइसोलेशन के साथ किया जा रहा है।

सीएमएचओ ने बताया कि जिले में आज 4 मरीज़ों की मौत हुई। कोरोना के साथ ही अन्य जटिल बीमारियों से वे पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि आज सिमगा विकासखण्ड की 62 वर्षीय महिला, बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 44 वर्षीय पुरुष, पलारी विकासखण्ड की 55 वर्षीय महिला और एक 55 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इनमें से तीन मरीज़ों की मौत रायपुर के तीन अलग-अलग अस्पतालों में और एक की मौत बलौदाबाजार के जिला कोविड अस्पताल में हुई है। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना से मौत की संख्या बढ़कर 39 तक पहुंच गई है। जिले में आज 193 कोरोना जांच के लिए सैंपल एकत्र किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *