Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 71.02 प्रतिशत मतदान, नया मतदाताओं में भारी उत्साह

1 min read
  • नक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बाल तैनात 
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 में आज द्वितीय चरण का मतदान सम्पन्न हुआ शाम 05 बजे तक मतदान की आंकडे 71.02 प्रतिशत रहा मतदान केन्द्रों में सुबह 07 बजे से मतदान करने मतदाताओं की भींड लगी रही हांलाकि बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के अंतिसंवेदनशील 09 मतदान केन्द्र में सुबह 07 बजे से अपराहन्त 03 बजे तक मतदान हुआ, बांकि सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 08 बजे से 05 बजे तक मतदान करने भारी उत्साह देखने को मिला। सभी मतदान केन्द्रों में सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली, सुबह 09 बजे की स्थिति में बिन्द्रानवागढ में 11.03 प्रतिशत मतदान, सुबह 11 बजे की स्थिति में 18.08 प्रतिशत मतदान, 1 बजे के स्थिति में 44.57 प्रतिशत मतदान , 03 बजे की स्थिति में 59.16 प्रतिशत मतदान एंव शाम 05 बजे की स्थिति में बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में 71.02 प्रतिशत मतदान हुआ।

  • अतिसंवेदनशील 9 मतदान केन्द्रों में प्रातः7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक हुआ मतदान

निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए प्रातः 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्र इनमें मतदान केन्द्र क्रमांक 75-कामरभौदी, 77-आमामोरा, 78-ओढ़, 90-बड़े गोबरा, 114-गंवरगांव, 118-गरीबा, 120-नागेश, 121-साहबीनकछार एवं 122-कोदोमाली के लिए मतदान प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच समपन्न हुआ। क्योंकि यह मतदान केन्द्र काफी संवेदनशील और नक्सल प्रभावित क्षेत्रो के नाम से जाना जाता है। तो वहीं दूसरी ओर सीमावर्ती क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गए थे। उड़ीसा राज्य के जिले नवरंगपुर, कालाहाण्डी व नुवापाड़ा से लगे मतदान केंद्र खुटगांव, खोकसरा, बरही, मगररोड़ा बिरीघाट, गरीबा, कैटपदर व इंदागांव इत्यादि मतदान केन्द्रों में विशेष निगरानी रखा गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे।