Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिले के नगरीय निकाय चुनाव में 78.14 प्रतिशत मतदान

1 min read
78.14 percent polling in district's civic body elections

नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
Mahfuz Alam- बलरामपुर ।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नगरीय निकाय चुनाव 2019 में नगर पालिक परिषद बलरामपुर एवं नगर पंचायत रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर व कुसमी मेे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। जिले के पांचों नगरीय निकाय चुनाव में कुल 78.14 प्रतिशत् मतदान हुआ जिसमें नगर पालिका परिषद् बलरामपुर में 75.61 प्रतिषत, नगर पंचायत रामानुजगंज में 77.24 प्रतिशत्, वाड्रफनगर में 79.45, राजपुर में 81.07 व कुसमी में 78.86 प्रतिशत् मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले में नगरीय निकाय चुनाव हेतु 75 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। जिले के 05 नगरीय निकाय क्षेत्रों में कुल 28 हजार 09 सौ मतदाता हैं, जिसमें से 22 हजार 582 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने वाले मतदाताओं में 11 हजार 445 पुरूष तथा 11 हजार 137 महिलाएं शामिल हैं।

नगरीय निकाय आम चुनाव हेतु जिले के लिये नियुक्त पे्रक्षक श्री ए.बी. मिंज, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा ने जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र स्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ सेक्टर अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी तैनात थे तथा उन्होंने लगातार अपने क्षेत्रों में घूमकर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया। बुजूर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने भी किया निकाय चुनाव मतदान नगरीय निकाय चुनाव 2019 के मतदान के दिन 21 दिसम्बर को जिले नगरीय क्षेत्र में बुजूर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं में मतदान को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। बुजूर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओ ने निर्भिक होकर मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। राज्य निर्वाचन के निर्देशानुसार नगरीय निकाय क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में बुजूर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प बनाया गया तथा व्हील चेयर की व्यवस्था भी मतदान केन्द्रों में की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...