Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

8 Feb राशिफल- मेष-भाग्‍यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है, सिंह-भावुक बने रहेंगे, विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय

1 min read
8 Feb Horoscope - Aries - lucky days are being formed, Leo - will remain emotional, good time for students

ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। चंद्रमा धनु राशि में और मकर राशि में सूर्य, शुक्र, गुरु, शनि और बुध विराजमान हैं। बुध अभी भी वक्री गति से चल रहे हैं।

राशिफल-
मेष-
भाग्‍यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है। जोखिम से उबर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक लाभ भी उनके भाग्‍य से मिल रहा है। व्‍यापार भी अच्‍छी स्थिति में हैं। कुल मिलाकर सब कुछ अच्‍छा दिख रहा है। कोई जोखिम नहीं है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-परेशानियों वाला समय है। थोड़ा सा बचकर पार करें। यह एक विषम परिस्थिति कही जाएगी। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो गई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम बिल्‍कुल ठीक नहीं चल रहा है। आपस में खटपट की स्थिति बनी हुई है। व्‍यवसायिक तौर पर करीब-करीब ठीक चल रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करें।
मिथुन-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। व्‍यवसायिक तरक्‍की मिलेगी। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर कही जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

कर्क-विरोधी परास्‍त होंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर थोड़ी उहापोह की स्थिति रहेगी। आप डिस्‍टर्ब हो सकते हैं। प्रेम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

सिंह-भावुक बने रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। कोई व्‍यक्ति लिखने-पढ़ने से सम्‍बन्धित काम करेगा तो उसके लिए अच्‍छा समय है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही, मन परेशान रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी लेकिन गृहकलह से परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक तौर पर आप ठीक चल रहे हैं। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

तुला-कार्यों को करने के लिए उचित समय है। कोई शुरुआत करना चाहते हैं तो कर दें। व्‍यापार अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति भी करीब-करीब ठीक है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-धनागमन होता रहेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। बस अभी निवेश से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा लेकिन मन की चंचलता पर काबू रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापार भी सही चलेगा। भगवान शिव के मंदिर में सफेद वस्‍तु अर्पित करें।

मकर-मन परेशान रहेगा। खर्चों को लेकर, वित्‍तीय स्थिति को सोचकर लेकिन कोई जोखिम नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। अच्‍छा रहेगा।

कुंभ-आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यापारिक लाभ मिलेगा। केवल स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम भी अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें। अच्‍छा होगा।

प्रस्‍तुति- अजय कुमार सिंह, गोरखपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *