Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर नगर में 8 साल के अदिन मेमन एवं 7 साल शेख रहमत खान ने रखा रोजा 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर।रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है और मुस्लिम समाज मैनपुर के द्वारा भी रमजान का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। रमजान का महीना रहमतों और बरकतो वाला महीना है और इस महीने में मुस्लिम समाज के लोग एक माह रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं।

ज्ञात हो कि अल्लाह की रजा के लिए रोजा रखने में नन्हे मुन्ने बच्चे भी पीछे नहीं है। छोटे-छोटे बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इस गर्मी और धूप में तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज मोहम्मद अदिन मेमन 8 साल एवं शेख रहमत खान 7 साल ने एक -एक रोजा रखा ,