Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सीआरपीएफ के 81वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर

81st Foundation Day of the CRPF Blood Donation

खरियार रोड। सीआरपीएफ के 81वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय 216 बटेलियन द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 27 जुलाई को सीआरपीएफ के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिला रक्त भण्डार के प्रभारी डॉ एल एम बीसी के नेतृत्व में सम्पन्न शिविर में 18 इकाई रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के कमांडेंट राजेश वत्स, सेकेण्ड इन कमांडेंट श्रीमती उषा सिंग एवं नरेंद्र सिंग, कैम्प के डॉ श्रीनिवास लू रेड्डी एन, एम टी ओ एसएए नकवी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

81st Foundation Day of the CRPF Blood Donation

इसी क्रम में निकटस्थ ग्राम सिल्दा स्थित कैम्प के मुख्य कार्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कैम्प के डॉ श्रीनिवास लू रेड्डी एन ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में आस पास के गाँव के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हो शिविर का लाभ लिया। इस दौरान जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। कैम्प परिसर में स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *