Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 87 छात्रों ने भाग लिया

1 min read
  • परीक्षा केन्द्र पहुंचे शिक्षक निकला कोरोना पाॅजिटिव, मचा हड़कंप
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर में आज गुरूवार को सुबह 10 बजे से 01 बजे तक प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 -21 के लिए आयोजित किया गया जिसमें कुल 114 विद्यार्थियों में 87 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आज पुरे गरियाबंद जिले में तीन सेन्टरो पर यह परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें गरियाबंद , छुरा के साथ मैनपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को भी परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे ।

सहायक आयुक्त एल.आर.कुर्रे ने बताया

आदिवासी विकास विभाग सहायक आयुक्त गरियाबंद एल.आर.कुर्रे ने बताया कि पुरे गरियाबंद जिले में तीन स्थानो पर यह परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल 450 विद्यार्थियो ने उपस्थित होकर परीक्षा में भाग लिए जिसमें परीक्षा केन्द्र शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद में 194, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरा में 169 एंव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर में 87 कुल 450 विद्यार्थी भाग लिए और 143 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

सहायक आयुक्त श्री कुर्रे ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए परीक्षा में परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई है और जो छात्र मास्क लेकर नहीं पहुंचे है उन्हे यहा मास्क की व्यवस्था की गई है साथ ही सेनेटाइजर, व शासन के गाईडलाईन का पुरा पालन करते हुए सारी व्यवस्था चुस्त दुरूस्त किया गया है ।

छात्रों को विद्यालय लेकर पहुंचे शिक्षक निकला कोरोना पाॅजिटिव, मचा हड़कंप

आज तहसील मुख्यालय मैनपुर में प्रयास आवासीय विद्यालय परीक्षा में अमलीपदर क्षेत्र के छात्रो को लेकर परीक्षा केन्द्र पहुचे एक शिक्षक के कोरोना पाॅजिटिव रिर्पोट आने पर हडकम्प मच गया। और पुरे परीक्षा केन्द्र व स्कूल परिसर को सेनेटाईज किया गया शिक्षक के साथ पहुचे 10 बच्चो को थर्मल स्कैनर के बाद अलग से कक्षा में परीक्षा केन्द्र बनाकर परीक्षा में भाग लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *