Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रावणभाठा पारा, पिथौरा में गुल जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार

1 min read
  • पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अवैध जुआ पर पुलिस की कार्यवाही
  • आरोपियों के पास से नगदी रकम 57470 रूपये एवं 10 नग मोबाईल किमती 2,24,000 रूपये , 03 नग मो0सा0 कीमती 1,80,000 रूपये जुमला किमती 4,61,470 रूपये का बरामद
  • शिखा दास पिथौरा, महासमुंद 

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव के निर्देशानुसार एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के निर्देशन में महासमुन्द जिले प्रत्येक थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ एवं चलाने वाले के उपर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

थाना पिथौरा में दिनांक 09/01/2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग रावणभाठा पारा पिथौरा में गुल जुआ खेल रहे है कि सूचना तस्दीक पर थाना पिथौरा एवं सायबर सेल महासमुंद के संयुक्त टीम एवं गवाहों को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान रावणभाठा पिथौरा में जाकर रेड कार्यवाही किया जिसमें आरोपीगण –
01. नरेंद्र डडसेना पिता स्व. रविराम डडसेना सा रावण भाटा पिथौरा महासमुंद
02. नमन गोयल पिता राजेश गोयल सा. मंदिर चौक पिथौरा महासमुंद
03. अंकित बंसल पिता रोशन बंसल सा कुम्हारपारा पिथौरा महासमुंद
04. मनीराम डडसेना पिता सुरीतराम डडसेना सा. वार्ड नंबर 4 रावणभाटा पिथौरा महासमुंद
05. कुलजीत सिंह पिता इंद्रजीत सिंह सा बागड़पारा पिथौरा महासमुंद
06. मनोज कालसा पिता इंद्रजीत कालसा सा. पशु चिकित्सालय पिथौरा महासमुंद
07. दीपक यादव पिता झाड़ूराम यादव सा. कुमारपारा पिथौरा महासमुंद
08. महेंद्र साहू पिता विष्णु साहू सा. पशु चिकित्सालय पिथौरा महासमुंद
09. खीरसागर निषाद पिता स्व. सादराम निषाद सा. पुरानी बस्ती पिथौरा महासमुंद
के संयुक्त कब्जे से नगदी रकम 57470 रूपये एवं 10 नग मोबाईल कीमती 2,24,000 रूपये , 03 नग मो0सा0 कीमती 1,80,000 रूपये, 06 नग गुल गोटी, 01 नग दरी जुमला कीमती 4,61,470 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है एवं आरोपीयों को समय सदर में गिरफ्तार किया गया मामला अजमानतीय होने से आरोपियों को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया आरोपीयों के विरूद्ध थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 05/2023 धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध कायम किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिथौरा श्री प्रेम साहू के निर्देशन मे थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक शिवानंद तिवारी ,सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सउनि प्रकाश नंद , सिकंदर भोई प्रआर. मिनेश ध्रुव आर. शुभम पांडेय, अभिषेक सिंह, विकाश चंद्राकर, विजय जांगड़े, कामता आवडे, देव कोसरिया, छत्रपाल सिन्हा, सौरभ तोमर का एवं अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।