Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तुमगांव की ओर ओवर ब्रिज का निर्माण 90 फीसदी पूरा

1 min read
90% construction of over bridge towards Tumgaon

ओवर ब्रिज निर्माण के निरीक्षण में पहुँचे विधायक

Shikha Das_ महासमुन्द

तुमगांव रोड में रेलवे क्रासिंग के पास बन रहे ओवर ब्रिज निर्माण का आज शुक्रवार को विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने निरीक्षण किया। बताया जाता है कि तुमगांव की ओर निर्माण कार्य 90 फीसदी पूरा हो गया है। जबकि महासमुन्द की ओर तीन पियर का काम पूरा होने के साथ ही जद में आने वाली दुकानों को तोड़ा जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को विधायक श्री चंद्राकर ओवर ब्रिज निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर मौजूद सेतु निगम के अनुविभागीय अधिकारी एलडी महाजन ने विधायक श्री चन्द्राकर को बताया कि तुमगांव की ओर ओवर ब्रिज का निर्माण 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। वहीं महासमुन्द की ओर तीन पिलर बनकर तैयार हो गया है। 6 पिलर में से तीन पिलर बनना शेष है। इसी तरह महासमुन्द की ओर जद में आने वाली दुकानों को नगरपालिका द्वारा तोड़ा जा चुका है। जल्दी इस तरफ के काम मे तेजी आने की संभावना है। श्री महाजन ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर रायपुर से विभागीय अधिकारी निरीक्षण में आएंगे। विधायक श्री चन्द्राकर के साथ निरीक्षण के दौरान जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर, वीरेंद्र चन्द्राकर, आवेज खान, दिलीप चन्द्राकर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *