Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

97 हज यात्रियोें को हज यात्रा के नियम कायदे का प्रशिक्षण

97 Haj pilgrims training for Haj yatra rules

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंत में प्रशिक्षणार्थियों को लगाये गये दिमागी बुखार के टीके
राउरकेला।  ओडिशा हज कमेटी व खदिमूल हज कमेटी,राउरकेला के संयुक्त तत्वाधान में मदरसा हुसैनिया में दो दिन तथा बुधवार को अंतिम दिन होटल शुभम में राउरकेला व झारसुगुड़ा के 97 हज यात्रियों को 40 दिवसीय प्रस्तावित हज यात्रा के तौर तरीके व नियम कायदे का प्रशिक्षण दिया गया, ताकि  हज के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानियो ंका सामना ना करना पड़े।  अंतिम दिन राउरकेला सरकारी अस्पताल की टीम ने सभी को दिमागी बुखार का टीका दिया गया, साथ ही सभी को हज यात्रा की पुस्तिका के साथ अन्य उपहार प्रदान कर कमेटी ने हज यात्रियों के मंगल यात्रा की शुभकामानायें दी।  होटल शुभम में 17 जुलाई को हज यात्रियों को अंतिम दिन प्रशिक्षण दिया गया।

97 Haj pilgrims training for Haj yatra rules

इससे पहले दो दिन मदरसा में शिविर का आयोजन किया गया।  ओडिशा राज्य हज कमेटी व खदिमुल हज कमेटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण शिविर व हज  कार्यशाला का संचालन किया।  इस वर्ष ओड़िशा में हज में जाने वाले 254 हज यात्रियों में से सुंदरगढ़ तथा झारसुगुड़ा जिला के 97 हाजियों को इस कार्यशाला में हज कमेटी सदस्योंने विस्तार से विवरण दिया। यह प्रशिक्षण दो दिन तक मदरसा हुसेनिया तथा अंतिम दिन होटल शुभम में दिया गया।  प्रशिक्षण देने के लिये कोलकत्ता से हाजी कोशर आये थे।  सभी 97 हज यात्रियों  को राउरकेला सरकारी अस्पताल के डॉ।  हासिबुल आलम खान तथा उनके साथ सहयोगियों ने मेनजाटीक इंजेक्शन दिया व इस कार्यक्रम को संचालन किया।  हाजी अंसार, हाजी सकील, हाजी साजीद, हाजी अनायतुल्लाह आदि ने शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *