वनवासी बच्चों के जीवन में उजाला लाने मदद का हाथ बढ़ाने का आह्वान
वनबंधु परिषद के राउरकेला चैप्टर का 10वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से सोल्लास मना
सुंदरगढ जिले में साल भर में 500 एकल विद्यालय खोलने का सदस्यों ने लिया संकल्प
राउरकेला। ग्रामीण व वन क्षेत्रों में बसे वनवासी समाज के बच्चों के जीवन में उजाला लाने का आह्वान करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद जुएल उराम ने समाज के संपन्न लोगों से मदद का हाथ बढाने का आह्वान किया। अग्रसेन भवन में वनबंधु परिषद के राउरकेला चैप्टर के 10वें वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि श्री उराम ने अपने विचार रखते हुए उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि साल में 22 हजार रूपये के सहयोग से वनवासी क्षेत्र के बालक के जीवन मे परिवर्तन आएगा, उनके उत्थान से परम खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में उनसे जितना हो पा रहा है कर रहे हैं। सुंदरगढ़ जिले में वर्तमान में 400 एकल विद्यालय हैं।इसे बढ़ा कर साल भर में 500 करना है, इसमें समाज के संपन्न सभी से सहयोग की कामना उन्होंने की।
इस मौके पर आरएसपी के जीएम सीएसआर एमबी अप्पा राव जी,वनबंधु परिषद के केंद्रीय अधिकारी श्री रामानन्द रस्तोगी कोलकाता समेत सभी अतिथियों को गांधी जी के हतकरघा की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वनबंधु परिषद की राउरकेला इकाई के सचिव सीए अजय कदमा वाला ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में एकल विद्यालय के समूह के संचालन में सहयोग करने वालों को साधुवाद दिया।अग्रसेन भवन के प्रांगण में वनबंधु परिषद के 10वां वार्षिकोत्सव में जागो हिन्दुस्तानी शीर्षक से महाराष्ट्र के कोल्हापुर से आयी कलाकारों की टीम मेंं जागो हिन्दुस्तानी निर्माता एवं कथा लेखक प्रो, सुरेश शुक्ला, निदेशक श्री सुरेश सुतार,भारत भूषण व उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीत संगीत के साथ नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और सभी में देश भक्ति का जज्बा जगाने का काम जागो हिंदुस्तानी के कलाकारों की टोली ने किया। वनबंधु परिषद की राउरकेला इकाई 10 सालों से आदिवासी बहुल सुंदरगढ जिले के वनवासी के समाज के उत्थान के लिए काम कर रही है, खास कर वनवासी समाज के सात से 14 साल के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देने के लिए एकल विद्यालय चला रहा है और जिले के सभी पंचायतों में वन बंधु परिषद की उपस्थिति है। वन बंधु परिषद के राउरकेला चैप्टर के अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, योगेश डालमिया, विजय लक्ष्मी अग्रवाल,अरूण अग्रवाल,सचिव अजय कादमावाला, सहसचिव अतुल संघवी, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत भरतीया,सह कोषाध्यक्ष राकेश गोयल,सुदर्शन गोयल,प्रकल्प सलाहकार वेणीगोपाल मलानी,कार्यक्रम के आयोजन सचिव तरसेम गोयल,कार्यकारिणी सदस्य सीताराम बेरलिया,रविदास,ममता गौतम,पवन अग्रवाल,प्रमोद मित्तल,उषा संघवी,अध्यक्ष महिला समिति संजू अग्रवाल,सचिव महिला समिति संगीता अग्रवाल आदि समेत सेवाभावी दर्जनों लोगों ने वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन में अहम योगदान दिया और एकल विद्यालय के विस्तार का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम में कोलकाता से आये अतिथि रामानंद रस्तौगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एफटीएस को जो लक्ष्य दी थी उसे वर्ष 2019 में एक लाख स्कूल बनाने का लक्ष्य को पूरा किया है।श्री रस्तौगी जी ने कहा कि वन वंधुओं की सेवा कर हम काफी हद तक धर्म परिवर्तन पर अंकुश लगा पाने में सफल रहे हैं