Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

निर्माण कार्यों की शासकीय राशि गबन करने के आरोप में मैनपुर ब्लाक के एक पूर्व महिला सरपंच को जेल 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मामला जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दाबरीगुड़ा का

गरियाबंद । जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत स्कूल भवन, शौचालय निर्माण, कीचन शेड निर्माण, नाली निर्माण सहित विभिन्न शासकीय निर्माण कार्यो में राशि आहरण करने के बाद भी निर्माण कार्य पुरा नही करने वाले और शासकीय राशि के गबन करने वाले पंचायत के सचिव एंव सरपंचों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। राशि गबन के आरोप में कार्यवाही करने से अब गबन करने वाले सरपंच व सचिवों में हड़कंप मचा हुआ है। आज मैनपुर आज न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी मैनपुर द्वारा जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दाबरीगुडा के तत्कालीन महिला सरपंच को शासकीय राशि गबन के आरोप में जेल भेजा गया है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग मैनपुर कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि अनावेदिका श्रीमती कौश्लिया बाई नागेश, पति स्व. जयलाल नागेश, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम दाबरीगुड़ा ग्राम पंचायत दाबरीगुड़ा तहसील अमलीपदर जिला गरियाबंद (छ.ग.) के विरूद्ध 4,45,000/- (अक्षरीः चार लाख पैतालीस हजार) रूपये के ग्राम पंचायत की निर्माण राशि गबन का प्रकरण विचाराधीन है। अनावेदिका श्रीमती कौश्लिया बाई नागेश, पति स्व. जयलाल नागेश, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम दाबरीगुड़ा ग्राम पंचायत दाबरीगुड़ा तहसील अमलीपदर जिला गरियाबंद (छ.ग.) पेशी से लगातार अनुपस्थित थी। उक्त अनावेदक श्रीमती सुशीला बाई को महिला आरक्षक शालिका खुटे, थाना मैनपुर एवं राजू साहू, आरक्षक थाना अमलीपदर के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष में प्रस्तुत किया गया। अनावेदक से प्रकरण में राशि जमा करने को कहा गया तो उनके द्वारा कोई रूचि नहीं ली गई तथा पूछताछ करने पर गोलमाल जवाब दिया गया है। अंतः उपरोक्त कारण के चलते अनावेदिका श्रीमती कौश्लिया बाई नागेश, पति स्व. जयलाल नागेश, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम दाबरीगुड़ा ग्राम पंचायत दाबरीगुड़ा तहसील अमलीपदर जिला गरियाबंद (छ.ग.) को जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई है। साथ ही भविष्य में अन्य विचाराधीन प्रकरणों में भी जेल भेजे जाने की कार्यवाही की जायेगी।